GWALIOR. अपनी अलग - अलग तरह की आदतों के कारण चर्चा का विषय रहने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज अपने एक अलग अंदाज़ में दिखे। उन्होंने बाल्मीक जयंती के भंडारे में लगी लम्बी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा की और नंबर आने पर भंडारे की पूड़ी सब्जी ली।
बाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में हुए शामिल
दरअसल प्रद्युम्न सिंह तोमर आज अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़ाव पर स्थित महर्षि बाल्मीकि के प्रतिमा स्थल पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे। इस कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि थे जबकि सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने अध्यक्षता की। उन्होंने पहले वाल्मीकि जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर वाल्मीकि समाज की प्रतिभाओं और वरिष्ठ जनो का सम्मान किया।
भंडारे की लाइन में लगे
इस मौके पर आयोजन स्थल पर ही भंडारे का आयोजन भी किया गया था जिसमें लम्बी लाइन लगी थी। तोमर लाइन में जाकर पीछे लग गए और लम्बी प्रतीक्षा के बाद जब उनका नंबर आया तबभी उन्होंने भंडारे की पूड़ी और सब्जी ली और फिर सबके साथ मिलकर वहीँ खड़े खड़े उसे खाया।
वीडियो देखें -