सभी भक्तों का भस्मारती में प्रवेश शुरू, 57 दिन बाद हटी पाबंदी; ऐसे मिलेगा टिकट

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
सभी भक्तों का भस्मारती में प्रवेश शुरू, 57 दिन बाद हटी पाबंदी; ऐसे मिलेगा टिकट

उज्जैन (नासिर). महाशिवरात्रि से पहले शिव भक्तों के लिए बहुत अच्छी खबर है। आज से उज्जैन महाकाल मंदिर की भस्म आरती में प्रवेश शुरू कर दिया गया है। अभी ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था है। इसके लिए एक दिन पहले बुकिंग करानी होगी। बाद में इसे ऑनलाइन भी किया जाएगा। अभी सीमित संख्या में भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। लेकिन फरवरी महीने के अंत तक पूरी क्षमता के साथ भक्तों को भस्मारती में प्रवेश मिलने लगेगा। तीसरी लहर को देखते हुए पिछले साल 24 दिसंबर को भस्मारती में प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। 57 दिन बाद ये पाबंदी हटा ली गई।




bhasmarti

भस्मारती में शामिल भक्त।




एक दिन पहले कराना होगी बुकिंग: कलेक्टर आशीष सिंह ने स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय के एक आदेश का हवाला दिया है। सिंह ने बताया कि देश में लगातार कोरोना का संक्रमण कम हो रहा है। इसी को देखते हुए शुक्रवार को आदेश जारी किए गए हैं। पहले भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश की क्षमता 1850 लोगों की थी। बता दें की सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को ऑफलाइन टिकट लेकर प्रवेश मिलेगा। इसके लिए एक दिन पहले बुकिंग करवानी होगी। फरवरी महीने के अंत तक पूरी क्षमता के साथ ऑनलाइन बुकिंग भक्तों के लिए खोल दी जाएगी।


Bhasmarti महाकालेश्वर Mahakaleshwar भस्मारती दर्शन bhasmarti darshan भस्म आरती उज्जैन महाकाल मंदिर Mahashivratri mahakal mandir भस्मारती
Advertisment