महामारी: मध्यप्रदेश के आगर-मालवा में बर्ड फ्लू की दस्तक, बंद रहेंगी मांस की दुकानें

author-image
एडिट
New Update
महामारी: मध्यप्रदेश के आगर-मालवा में बर्ड फ्लू की दस्तक, बंद रहेंगी मांस की दुकानें

आगर. कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट (new variants) का मामला अभी चल ही रहा है कि बर्ड फ्लू (bird flu) की आमद ने चिंता बढ़ा दी है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसके बाद से आगर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट (health department alert) पर है। क्षेत्र की सभी मांस की दुकानें (meat shops) बंद करवा दी गई है। अचानक बड़ी संख्या में कौओं की मौत से खासी खलबली मच गई थी और आनन-फानन में पशु चिकित्सा विभाग (veterinary department) से सम्पर्क कर चिकित्सकों की निगरानी में मृत कौए के सैंपल लेकर भोपाल स्थित लैब भेजे गए थे। संभवतः यह प्रदेश का पहला मामला है जहां अभी बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। रविवार को शहर के डिपो के पीछे, मोतीसागर तालाब किनारे गणेश मंदिर के पास तथा एसडीओपी कार्यालय के पीछे से करीब 33 कौए मृत अवस्था में नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा बरामद किए गए थे।

बर्ड फ्लू से दहशत

जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले तक बर्ड फ्लू के कारण दहशत फैली हुई थी लेकिन बाद में यह थम गया। बीते दो साल कोरोना ने जान संकट में डाली। अभी भी कोरोना खत्म नहीं हुआ है और रोज नए वैरिएंट के सामने आने के कारण चिंता बढ़ी हुई है। इसी बीच उज्जैन के समीप स्थित आगर में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है जिसने सबको चौंका दिया है।

बताया जा रहा है कि पिछले दिनों  आगर में बड़ी मात्रा में कौए मृत पाए गए थे। नगर पालिका एवं पशु चिकित्सा विभाग ने मृत कौओ के सैंपल भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी लैब भेजे थे। सैंपल की जांच के बाद बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। इसकी जानकारी मिलने के बाद नगर पालिका ने आगर की सभी मांस की दुकानों को अगले सात दिनों तक बंद करवा दिया है।

नगर पालिका ने की शहरवासियो से अपील, रखें सावधानी

नपा स्वच्छता निरीक्षक बसंत डुलगज ने शहरवासियों से अपील करते हुए बताया कि मृत या जीवित पक्षी को खुले हाथों से हाथ न लगाए दस्तानें पहनकर ही हाथ लगाए। इसके बाद हाथों को अच्छी तरह साबुन से धोएं एवं सैनेटाइज करें। घर में कोई भी खाद्य वस्तु छत पर खुले में न रखे । दैनिक उपयोग में आने वाले पानी को ढंककर रखा जाए। पक्षियों के मामले में फिलहाल सावधानी रखी जाए। पक्षियों की असामान्य मौत की घटना सामने आने पर तत्काल नगर पालिका कर्मचारियों को सूचित किया जाए।

-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Corona veterinary department health department alert new variants bird flu meat shops