GWALIOR. मुरैना में बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने आगरा के दो सराफा व्यापारियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया लेकिन इनमे से घायल एक युवक ने गोलियां चला रहे एक बदमाश पर हॉकी से प्रहार किया जिससे घायल होकर वह गिर पड़ा जिसे उसने हिम्मत दिखाकर दबोच लिया। लेकिन उसका एक साथ बाइक से फरार हो गया। घटना मुरैना शहर के अंबाह बाईपास रोड पर बुधवार की शाम को घटित हुई। घायलों को इलाज के लिए देर रात ग्वालियर रेफर कर दिया गया। खास बात यह है कि पुलिस अब फरार बदमाश की धर पकड़ में लग गई है।
ऐसे हुई वारदात
पुलिस के अनुसार आगरा निवासी नीरज जैन उम्र 50 साल चांदी का थोक व्यापारी है। वह और उसका बेटा मुरैना के ज्वैलर्स की दुकानों पर आर्डर लेने के लिए आते -जाते रहते है। इसके साथ ही वह माल भी सप्लाई करता है। बुधवार को भी वह व्यापार के संबंध में चांदी लेकर मुरैना आया था। नीरज के साथ उसका बेटा आर्यन उम्र 24 साल भी साथ था। जब वह अंबाह बाईपास पहुंचा, उसी समय पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनकी कार के आगे बाइक अड़ाकर कार को रोक लिया। इसके बाद बदमाश ने पहले हथियार निकालकर आर्यन की छाती पर अड़ाया और फिर ट्रिगर भी दबा दिया।। जिससे आर्यन के सीने पर गोली लगी। बेटे को गोली लगी वैसे ही नीरज ने कार में रखी हॉकी निकालकर एक बदमाश के सिर में दे मारी। इसके बाद वह उस पर टूट पड़ा। घायल होते हुए भी आर्यन ने दूसरे बदमाश को दबोचने का प्रयास किया इसी बीच बदमाश ने अपनी जान बचाने के लिए एक फायर नीरज जैन पर भी कर दिया। गोली नीरज के कमर के पास आकर लगी। इसी का फायदा उठाकर एक बदमाश भाग निकला। लेकिन बदमाशों का एक साथी हॉकी सिर में लगने से मौके पर ही गिर पड़ा। जिसकी गोली लगने से घायल पिता पुत्र के साथ जमकर गुथमगुत्था हुई। इतने में ही भीड़ जमा हो गई और बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया । गोली लगने से घायल पिता-पुत्र व बदमाश को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से नीरज व आर्यन को ग्वालियर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। बताया जाता है व्यापारियों की कार में चांदी रखी हुई थी। जिसको लेकर बदमाश लूटना चाहते थे।
अंबाह के रहने वाले हैं दोनों ही बदमाश
व्यापारी को लूटने वाले दोनों ही बदमाशों की शिनाख्त हो गई हैं। वे दोनो अंबाह क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। घायल बदमाश ने अपना नाम छोटू शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी गूंज गढ़ी बताया। उसने बताया कि उसके साथी दिलीप तोमर निवासी सब सुख का पुरा था, जो भाग निकला। घायल छोटू शर्मा ज्यादा बोलने की स्थिति में नहीं है, उसका इलाज किया जा रहा था।
अवैध रेत कारोबार से जुड़े हैं बदमाश
बताया जाता है कि दोनों ही बदमाश चोरी और अवैध रेत के कारोबार से जुड़े हुए थे। गांव नजदीक होने से दोनों ने ही लूट की योजना बनाई। बताया जाता है कि बदमाशों ने व्यापारी नीरज जैन की धौलपुर से ही रेकी करना शुरू कर दिया था । इसके बाद अंबाह बाईपास पर आकर उनको लूट का प्रयास किया। उधर अंबाह पुलिस अब सबसुख का पुरा में दिलीप तोमर को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है।
पुलिस अधीक्षक पहुंचे अस्पताल
व्यापारी पिता-पुत्र में गोली लगने की घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होंने घायल व्यापारियों से भी चर्चा की की और घायल बदमाश से भी पूछताछ की। इसके बाद एसपी ने तुरंत ही अंबाह पुलिस को अलर्ट किया और आरोपी दिलीप तोमर को पकड़ने की पार्टियां रवाना कर दीं।