GWALIOR. दलित संगठन भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपना न्याय मार्च निकाला। भीम आर्मी ने पहले न्याय मार्च निकालने के लिए प्रशासन से अनुमति मांगी थी। लेकिन प्रशासन ने उसे अनुमति देने से इंकार कर दिया था ।इसलिए भीम आर्मी के कार्यकर्ता फूलबाग पहुंचे और वहां से अंबेडकर पार्क तक जय भीम के नारे लगाते हुए संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने अंबेडकर की प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यहां उन्होंने संविधान निर्माता के योगदान को देखते हुए उनके जिंदाबाद के नारे भी लगाए ।2 साल पहले हुई घटना को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने फूल बाग क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया था। यहां सभी थानों के थाना प्रभारी और एक सैकड़ा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष बाइट सुनील आस्ते ने आरोप लगाया है कि प्रशासन उनके लोगों पर झूठे मुकदमे लाद कर उन्हें अपराधी बना रहा है उन पर चोरी अवैध शराब की तस्करी सहित जिला बदर जैसी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन प्रशासन का यह दमन वे चलने नहीं देंगे और हर संभव स्तर पर इसका विरोध दर्ज कराएंगे। यदि प्रशासन ने अपने रवैये में तब्दीली नहीं लाई तो भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण भी ग्वालियर में आंदोलन के लिए यहां आएंगे और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होंगे।
GWALIOR : इजाजत नही मिली तब भी भीम आर्मी ने नारे लगाते हुए मार्च निकाला
New Update
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें