New Update
/sootr/media/post_banners/2e7dd1f28fa13e7d1c81b936a241b27e1467f8007aba250a9c1e22b07eeaf6fc.jpg)
Bhopal. मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने मिशन-2023 को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है। कमलनाथ ने कहा है कि अगर मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। भोपाल में कर्मचारी कांग्रेस के अधिवेशन में पूर्व सीएम कमलनाथ ने ये ऐलान किया। कमलनाथ ने कहा कि पुरानी पेंशन को कांग्रेस की दूसरी सरकारों ने भी लागू किया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो पुरानी पेंशन लागू की जाएगी। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सरकारों ने पुरानी पेंशन बहाल की है।