New Update
/sootr/media/post_banners/27756db49d77b3cd1976d9a72579c46babc511e9a1f681e121af61534d2e4083.jpg)
Bhopal। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पीएचडी को लेकर बड़ा ही अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पीएचडी कैसे होती है ये सब जानते हैं ? उच्च शिक्षा मंत्री ने मंच से अपने ही विभाग के PHD कोर्स पर सवाल उठाए हैं। मामले में कांग्रेस अब हमलावर हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा.ऐसे शिक्षा मंत्री को तो हटा देना चाहिए।