MP: पूर्व मंत्री के पेट्रोल पंप पर लूट का खुलासा, 50-50 हजार के इनामी पकड़ाएं

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
MP: पूर्व मंत्री के पेट्रोल पंप पर लूट का खुलासा, 50-50 हजार के इनामी पकड़ाएं

छतरपुर. जिले की महाराजगंज विधानसभा से पूर्व विधायक और मंत्री मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) के पेट्रोल पंप पर लूट (robbery at petrol pump) हुई थी। 26 जनवरी को छतरपुर पुलिस (Chhatarpur Police) ने इस लूट का खुलासा किया है। इस लूट के दो आरोपी मध्यप्रदेश से पकड़े गए हैं। जबकि 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 



लूट के दौरान की थी फायरिंग: बदमाशों ने पिछले महीने अलीपुरा थाना क्षेत्र स्थित पूर्व मंत्री के पेट्रोल पंप पर करीब 12 हजार रुपए की लूटपाट की। इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। जिसमें एक कर्मचारी के बगल से गोली निकल गई थी। SP सचिन शर्मा ने बताया कि इस घटना में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, दो आरोपी यूपी पुलिस की मदद से गिरफ्तार किए गए हैं। इन पर यूपी पुलिस ने पचास-पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। 



वारदात को अंजाम देने वाले थे: पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल कट्टा और कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। इस गैंग ने हरपालपुर में एक बुजुर्ग दम्पति के घर रैकी थी। आरोपी दंपत्ति के घर लूटपाट करने की फिराक में थे। लेकिन इस वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। 


Chhatarpur chhatarpur police reveal लूट का खुलासा Gangster minister manvender singh पेट्रोल पंप पर लूट पूर्व मंत्री petrol pump robbery छतरपुर booty robbery