आयुध निर्माणी खमरिया के फिलिंग सेक्शन में हुआ विस्फोट, हादसे में 6 कर्मचारी झुलसे, एक की हालत गंभीर

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
आयुध निर्माणी खमरिया के फिलिंग सेक्शन में हुआ विस्फोट, हादसे में 6 कर्मचारी झुलसे, एक की हालत गंभीर

JABALPUR. जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया में 29 सितंबर की दोपहर फिलिंग सेक्शन में बड़े धमाके के बाद आग लग गई। इस हादसे में फिलिंग सेक्शन में काम कर रहे 5 कर्मचारी झुलस गए। जिन्हें आनन-फानन में खमरिया अस्पताल ले जाया गया। यहां उनकी हालत को देखते हुए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायलों में एक कर्मचारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। 



पीड़ितों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया



ये घटना करीब पौने 3 बजे की है, जब आयुध निर्माणी के फिलिंग सेक्शन एफ-6 की बिल्डिंग नंबर 672 में बमों में भरने के लिए प्रोपोलेंट  तैयार किया जा रहा था। उसी समय अचानक धमाका हो गया। बारूद का मिश्रण तैयार करने वाले दल में करीब दर्जन भर कर्मचारी मौके पर मौजूद थे। जिनमें से 5 हादसे में बुरी तरह झुलस गए। 



आग से झुलसे कर्मचारियों के नाम- नंदकिशोर सोनी, श्यामदेव राजभर, करण आर्य, अंकित, कालूराम मीणा और विजय बताए जा रहे हैं। घायलों को खमरिया अस्पताल से प्राइवेट अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर रूप से झुलसे 3 कर्मचारियों को बर्न यूनिट की फैसलिटी वाले महाकौशल अस्पताल में रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कर्मचारी नंदकिशोर सोनी की हालत गंभीर है। 



इधर कर्मचारियों ने की कार्रवाई मांग



निर्माणी में हुए इस हादसे के बाद कर्मचारी संगठनों ने प्रबंधन के खिलाफ रोष प्रगट किया है। संगठनों ने सुरक्षा उपायों में लापरवाही के आरोप लगाते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है। आईएनडीडब्ल्यूएफ (INDWF) के उपाध्यक्ष अरुण दुबे ने पत्र जारी कर यह मांग उठाई है।


Jabalpur News जबलपुर न्यूज Accident in Ordnance Factory Khamaria Jabalpur explosion INDWF demanded action आयुध निर्माणी खमरिया में हादसा जबलपुर हुआ विस्फोट आईएनडीडब्ल्यूएफ कार्रवाई की मांग की