श्वेता की माफी: ब्रा वाले बयान पर FIR, धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे

author-image
एडिट
New Update
श्वेता की माफी: ब्रा वाले बयान पर FIR, धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लगे

भोपाल में विवादित बयान देने के मामले में टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। श्वेता पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप है। भोपाल के सोनू प्रजापति ने श्वेता के खिलाफ धारा 95A के तहत FIR दर्ज कराई। एक वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आईं श्वेता ने मीडिया के सामने कहा था कि उनकी ब्रा का साइज 'भगवान' ले रहे हैं।





श्वेता की माफी : श्वेता तिवारी ने धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में माफी मांग ली है। अभिनेत्री ने बयान जारी कर विवाद पर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा 'ये मेरे नोटिस में आया है कि मेरे को-स्टार के पिछले रोल को लेकर मेरे स्टेटमेंट को गलत समझ लिया गया और उसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। जब उस बयान के कॉन्टेक्स्ट को समझा जाएगा तो पता चलेगा कि इस बयान में 'भगवान' सौरभ राज जैन के लिए उपयोग किया गया है जो कि अपने पिछले सीरियल में भगवान की भूमिका निभा चुके हैं। लोग एक्टर्स के कैरेक्टर के नामों से जुड़ जाते हैं इसलिए मैंने मीडिया से बातचीत में वो उदाहरण दिया था, लेकिन इसे गलत समझा गया। मुझे इस बात का दुख है।'





वह आगे लिखती हैं 'मैं खुद भगवान में बेहद विश्वास करती हूं इसलिए किसी को जाने-अनजाने में ऐसी बात कहकर धार्मिक भावनाएं ठेस पहुंचाने का मेरा कोई इरादा नहीं था, लेकिन मुझे मालूम चला कि इससे अनजाने में ही लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। ये जान लें कि मेरा अपने शब्दों या कामों से किसी को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था, इसलिए मैं माफी मांगती हूं।'





ब्रा वाले बयान पर बवाल: भोपाल में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में स्टारकास्ट के साथ पहुंचीं श्वेता तिवारी ने मजाक मजाक में विवादित बयान दे डाला था। श्वेता ने हंसते हुए कहा था- 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं'। देखते ही देखते श्वेता का ये बयान वायरल हो गया। राजनीतिक गलियारों में भी श्वेता के बयान की चर्चा होने लगी। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के बयान की निंदा की. उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी।





सौरभ राज जैन थे श्वेता के 'भगवान': शहर के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया के सामने श्वेता तिवारी जिस 'भगवान' की बात कर रही थीं, वो इस वेब सीरीज में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं। मंच पर श्वेता के साथ एक्टर कंवलजीत, सौरभ राज जैन, रोहित रॉय और दिगंगना सूर्यवंशी भी मौजूद थे। ये सभी वेब सीरीज 'शोस्टॉपर' के प्रमोशन और अनाउंसमेंट के लिए आए थे।



FIR shweta controversy Bra statment religious sentiments Bigg-boss Bhopal Bollywood श्वेता तिवारी वेब सीरीज बिग बॉस फेम Shweta Tiwari ब्रा बयान