भिंड: विवाद में 2 दर्जन गोलियां चली, गोहद के पूर्व MLA समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR

author-image
एडिट
New Update
भिंड: विवाद में 2 दर्जन गोलियां चली, गोहद के पूर्व MLA समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR

भिंड. गोहद विधानसभा क्षेत्र से सिंधिया समर्थक और पूर्व विधायक रणवीर जाटव के खिलाफ गोहद थाना में हत्या के प्रयास में एफआईआर दर्ज हुई। दरअसल सोमवार, 22 नवंबर को गोहद के पिपरसाना गांव में संचालित दो क्रेशरों के संचालकों के बीच लम्बे समय से विवाद चला आ रहा है। इस विवाद में दोनों पक्षों की ओर से लगभग दो दर्जन गोलियां चली। इस गोली कांड में दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

क्रेशर के रास्ते को लेकर विवाद

दोनों में से एक क्रेशर भगवती इन्फ्राटेड में पूर्व विधायक रणवीर जाटव के रिश्तेदार भी पार्टनर हैं। बताया जाता है कि इस क्रेशर पर पूर्व में श्रीजी इन्फ्राटेक क्रेशर के संचालक खंडेलवाल भी पार्टनर थे, जिन्हें बाद में अलग कर दिया गया और उनके कुछ पैसों को लेकर भगवती इंफ्राटेड के संचालकों से विवाद चल रहा है।

पुलिस ने दोनो पक्षों पर की क्रॉस FIR

इस पूरे मामले में गोहद थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी गोपाल सिंह सिकरवार का कहना है की अभी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हुआ है। विवेचना के दौरान जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस आगे कार्रवाई करेगी।

रणवीर जाटव और उनके समर्थकों पर FIR

शिकायत के मुताबिक, पिपरसाना गांव में गुल्लू सिकरवार और उसके साथी श्रीजी क्रेशर के रास्ते पर थे उनके साथ ही एक एलएनटी मशीन आगे चल रही थी। इसी दौरान रास्ते को लेकर विवाद के चलते अचानक पूर्व विधायक रणवीर जाटव के खास लोगों में शामिल रामलखन जाटव जिसके पास 315 बोर को बंदूक के साथ आया और फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस एफआईआर में दी गई जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि रामलखन जाटव के साथ रणवीर जाटव, चेतन गुप्ता और रामलखन गुर्जर भी थे। देखते ही देखते मौके पर मौजूद एलएनटी मशीन में गोलियां लगी और एक गोली गुल्लू को लगी जिससे वह घायल हो गया। हालांकि, इस मामले के दौरान दूसरी ओर से भी जवाबी फायरिंग की सूचना भी पुलिस को मिली थी।

पूर्व MLA के लोगों ने भी कराई FIR

गोहद पुलिस ने भगवती इंफ्राटेड क्रेशर पर काम करने वाले एक शख्स द्वारा भी गुल्लू समेत चार लोगों पर जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज कराया गया है। फरियादी ने एफआईआर में गुल्लू और उसके तीन साथियों द्वारा उसी स्थान पर आकर गली गलौज और जानलेवा हमला करने की शिकायत करते हुए खुद के बंदूक की गोली छू कर निकलने से घायल होने की जानकारी पुलिस को दी है। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Bhind illegal minning पूर्व विधायक रणवीर जाटव भिंड में विवाद अंधाधुंध फायरिंग Ranveer Jatav Gohad The Sootr भिंड अवैध खनन