MP: मुनव्वर राणा के खिलाफ गुना में FIR दर्ज, महर्षि वाल्मीकि पर विवादित बयान देने का आरोप

author-image
एडिट
New Update

MP: मुनव्वर राणा के खिलाफ गुना में FIR दर्ज, महर्षि वाल्मीकि पर विवादित बयान देने का आरोप

शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) द्वारा महर्षि वाल्मीकि पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर गुना (guna) के सिटी कोतवाली थाने में FIR दर्ज हुई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में जीरो FIR दर्ज हुई थी और केस को उत्तर प्रदेश ट्रांसफर कर दिया गया है। मुनव्वर राणा ने तालिबान की तुलना महर्षि वाल्मिकी (maharishi valmiki) से की थी।

मुनव्वर राणा के बयान का विरोध

3 दिन पहले वाल्मीकि समाज ने कोतवाली में आवेदन देकर मुनव्वर राणा पर मामला दर्ज करने की मांग की थी। उन्होंने आवेदन में राणा के बयान को समाज की आस्था से खिलवाड़ करने वाला बताया था। समाज के साथ कई बीजेपी नेता भी रैली में शामिल हुए थे। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई करने की मांग की थी। पुलिस ने धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज कर केस डायरी हजरतगंज पुलिस लखनऊ को भेज दी है। 

Munawwar Rana news मुनव्वर राणा बयान मुनव्वर राणा The sootr news गुना पुलिस Munawwar Rana Guna Police