ग्वालियर में अल्ट्राटेक के नाम पर पैकिंग करने वाली फैक्ट्री पकड़ाई, नकली माल को ब्रांडेड बनाकर बेचते थे

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ग्वालियर में अल्ट्राटेक के नाम पर पैकिंग करने वाली फैक्ट्री पकड़ाई,  नकली माल को ब्रांडेड बनाकर बेचते थे

GWALIOR. यहां के मुरार इलाके में एक गोदाम बनाकर नकली सीमेंट तैयार किया जा रहा था और पुलिस को जब इस पूरे मामले की सूचना मिली तो ग्वालियर क्राइम ब्रांच और मुरार थाना पुलिस द्वारा छापामार कार्रवाई की।  सूचना सही निकली इसमें नकली सीमेंट बनाने की पूरी फैक्ट्री संचालित होते हुए मिली। इसमें बड़ी मात्रा में तैयार माल और पेकिंग मटेरियल मिला। पुलिस ने अभी इसके मैनेजर और एक अन्य कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। 



सुनसान इलाके में चल रही थी यह फैक्ट्री 



एडिशनल एसपी क्राइम राजेश डंडोतिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुरार थाना इलाके में जहांगीरपुरी इलाके में बंद पड़ी खदानों के पास सुनसान इलाके में स्थित एक गोदामनुमा इलाके में ट्रकों आदि की आवाजाही होती रहती है लेकिन इसमें समान्यतौर पर गेट का टाला बाहर से बंद ही रहती है और इसमें नकली सीमेंट बनाया जाता है। इस सूचना पर आज क्राइम ब्राँच की टीम ने छापा डाला तो सूचना सच निकली यहाँ नकली सीमेंट पैक कर उसे ब्रांडेड नाम से सप्लाई किया जाता था। 



यह माल मिला 



डंडोतिया के अनुसार जब क्राइम ब्रांच की टीम ने यहां छापा मारा तो मौके पर दो गोदाम बने मिले जिनमें 200 से अधिक नकली सीमेंट से भरी बोरियां और 5000 नकली सीमेंट पैक करने का  बारदाना भी मिला। आरोपियों द्वारा जेपी कंपनी का सीमेंट दोबारा से तैयार कर अल्ट्राटेक की बोरियों में भरा जा रहा था और इसे बाजार में सप्लाई करने की तैयारी थी। 



दो लोग हिरासत में 



पुलिस के अनुसार छापे के दौरान इस कथित फैक्ट्री में दो लोग उपस्थित मिले जिन्हें हिरासत में लिया गया तो दोनों ने अपने आपको कर्मचारी बताया जिमे एक मैनेजर और एक स्टोरकीपर बता रहा है। इनसे पूछताछ चल रही है और इसके असली मालिक को पकड़ने के प्रयास जारी है। अभी इ पूछताछ कर रहे हैं कि यह नकली माल कहाँ-कहाँ और किस नेटवर्क के जरिये खपाया जाता था। यह काम कब से कर रहे हैं और अब तक कितना नकली सीमेंट बेचकर लोगों को ठग चुके हैं। 



अल्ट्राटेक कम्पनी को भी बुलाने का प्रयास 



पुलिस का कहना है की वह असली अल्ट्राटेक कंपनी के प्रबंधन को भी सूचना दे रहे हैं ताकि वे भी इसका परीक्षण कर लें और आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराएं।  इसके साथ ही पुलिस ने फैक्ट्री मैनेजर और अन्य लोगों को हिरासत में लेते हुए जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है एडिशनल एसपी ग्वालियर राजेश दंडोतिया ने बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा शिकायत की गई थी कि मुरार के जहांगीरपुरी में अल्ट्राटेक के नाम से नकली सीमेंट तैयार किया जा रहा है और पुलिस द्वारा फ़िलहाल इस पूरे मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है लेकिन नकली सीमेंट फैक्ट्री के मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है और पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा यह नकली सीमेंट कहां कहां सप्लाई किया गया।


Fake Cement UltraTech Fake Cement Police Station Murar Gwalior Crime Fake cement factory caught नकली सीमेंट अल्ट्राटेक का नकली सीमेंट थाना मुरार ग्वालियर अपराध नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकड़ी