Jabalpur: नकली खाद, बीज पर प्रशासन सख्त, पाटन में कृषि विभाग ने किया सघन निरीक्षण

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
Jabalpur: नकली खाद, बीज पर प्रशासन सख्त, पाटन में कृषि विभाग ने किया सघन निरीक्षण

Jabalpur. मानसून की अच्छी आमद की संभावनाओं के बीच  किसान खरीफ की बोहनी की तैयारियों में जुट चुके हैं। ऐसे में नकली खाद और गुणवत्ताहीन बीज के गोरखधंधे में लगे लोग भी सक्रिय हो चले हैं। अमानक बीज और नकली खाद के चक्कर में पड़कर पूरी मेहनत के बाद भी अच्छी उपज नहीं ले पाता। किसानों को इस जंजाल से बचाने कृषि विभाग भी भरसक प्रयास कर रहा है। इस संबंध में विभाग की टीम ने पाटन ब्लाॅक में बीज,कीटनाशक बेचने वाले व्यापारियों के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया। 









बीज और कीटनाशक के लिए सैंपल







विभाग की टीम ने राहुल ट्रेडर्स, श्रीराम कृषि केंद्र, शौर्य कृषि केंद्र समेत दर्जन भर प्रतिष्ठानों पर बीज और कीटनाशक की जांच की साथ ही संशय होने पर विभिन्न उत्पादों और बीज के सैंपल भी कलेक्ट कराए हैं। जिनकी जांच विभाग की प्रयोगशाला में होगी। वहीं बिना स्त्रोत के बीज विक्रय करने वाले संचालकों को कारण बताओ नोटिस भी थमाए गए हैं। 









रजिस्टर्ड व्यापारी से ही करें खरीदारी







टीम की कमान स्वयं उपसंचालक कृषि एस के निगम ने संभाली, वहीं उनके साथ अनुविभागीय कृषि अधिकारी डाॅ इंदिरा त्रिपाठी और कृषि विकास अधिकारी पाटन श्रीकांत यादव निरीक्षण में शामिल रहे। अधिकारियों ने किसानों से अपील की है कि वे पंजीकृत प्रतिष्ठानों से ही खाद और बीज क्रय करें साथ ही किसानों से हर खरीद का पक्का बिल लेने की भी समझाइश दी गई है।



जबलपुर patan notice पाटन ब्लाॅक nakli beej Jabalpur fertiliser firm जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News Kisan कृषि विभाग