ब्लैकमेंलर गैंग: होटल मैनेजर से मांगे 5 लाख, धमकी दी- पत्रकार हूं, बदनाम कर दूंगा

author-image
एडिट
New Update
ब्लैकमेंलर गैंग: होटल मैनेजर से मांगे 5 लाख, धमकी दी- पत्रकार हूं, बदनाम कर दूंगा

जबलपुर. पुलिस ने एक ब्लैकमेंलर गैंग का पर्दाफाश किया है। हाल ही इसने अपना शिकार जबलपुर के होटल आर्बिट को बनाया है। होटल में शादी के लिए बुकिंग की। पैसे मांगने पर फर्जी पत्रकार बनकर 5 लाख ऐंठने की कोशिश की। पुलिस ने 4 में से दो गिरफ्तार कर लिया है।

ये है मामला

गैंग के एक सदस्य ने होटल में बुकिंग करवाई। इसका कुल बिल 16 लाख 37 हजार 541 रुपए हुआ था, जिसमें से 8 लाख 37 हजार रुपए दे दिए गए। शादी के बाद होटल ने बाकी पैसों की मांग की। आरोपी ने जो चेक दिया वो बाउंस हो गया। इस पर होटल के मैनेजर उन्हें फोन कर सूचना दी। आरोपी भड़क उठा और होटल को बदनाम करने की धमकी देने लगा। उसने 5 लाख की मांग की और कहा- मैं पत्रकार हूं।

गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया

चार में से दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं पुलिस बाकी अपराधियों की जांच में जुटी है। इन सभी के अलावा पुलिस ने कई और लोगों पर केस दर्ज किया है।

hotel fraud rob fake journalist The Sootr