भोपाल. मध्यप्रदेश में आज बैठकों का दौर जारी है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) लगातार विभागों के साथ मीटिंग्स कर रहे हैं। इस कारण सोशल मीडिया (social media corona news) पर कई खबर चल रही है कि मध्यप्रदेश में कोरोना के कड़े प्रतिबंध (Corona guideline fake news) लगाए गए हैं। गृह विभाग (Home deapatment) ने इन्हें गलत करार दिया है। साथ ही बताया है कि कोरोना को लेकर नए प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं। बताया गया कि फिलहाल की स्थिति में 23 दिसंबर 2021 के आदेश ही लागू हैं।
गृह विभाग ने ट्वीट कर दी जानकारी:
— Home Department, MP (@mohdept) January 3, 2022
इंदौर में लगाए जा सकते हैं प्रतिबंध: इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह (indore collector manish singh) ने बताया कि जिस रफ्तार से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, वह खतरनाक है। प्रतिबंध लगाएंगे। शादियों में गेस्ट की संख्या सीमित करेंगे। बड़े कार्यक्रम कोई न कराएं। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट लगातार मिलने के साथ ओमिक्रॉन भी तेजी से फैल रहा है। सतर्क रहने की जरूरत इसलिए भी है क्योंकि दूसरी लहर में डेल्टा वैरिएंट ने ही तबाही मचाई थी।