भोपाल. क्राइम ब्रांच ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को तबादलों के लिए फर्जी नोटशीट भेजने के मामले में बुधवार को एक गिरोह का खुलासा किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी बीजेपी नेताओं के नजदीकी है। आरोपियों में एक स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के यहां चपरासी रह चुका है तो दूसरा रायसेन जिले की सिलवानी सीट से BJP विधायक रामपाल सिंह का कुक था। आरोपियों ने सांसद, विधायक के नाम से ट्रांफसर का फर्जी सिफारिश लेटर बनाकर वल्लभ भवन भेजते थे। आरोपियों ने सिफारिश में लेटर हेड और सिग्नेचर का गलत इस्तेमाल करके मुख्यमंत्री कार्यालय में सिफारिश की फर्जी नोटशीट भेजी थी।
30 कर्मचारियों की ट्रांफसर सिफारिश भेजी
पुलिस ने आरोपियों के पास से विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की खाली नोटशीट, लेडर हेड बरामद किए हैं। आरोपियों ने इन्हें जनप्रतिनिधियों के बंगले से चोरी किया था। ये गिरोह अब तक 30 कर्मचारियों के ट्रांसफर के लिए सिफारिश भेज चुका है। जांच में सामने आया कि आरोपी रामप्रसाद राही ने विधायक रामपाल सिंह के नाम से छतरपुर के 27 कर्मचारियों की सिफारिश को नोटशीट सीएम को भेजी। आरोपी रामप्रसाद विधायक रामपाल के यहां कुक काम कर चुका है।
मुख्य आरोपी रामप्रसाद की हिस्ट्रीशीट
रामप्रसाद राही उर्फ गुप्ताजी भोपाल के जवाहर चौक का निवासी है। रामप्रसाद विधायक के बंगले पर प्राईवेट कुक का काम करता था। इसने फर्जी लेटर हेड तैयार करके उस पर फर्जी तरीके से विधायक के साइन किए। रामप्रसाद का लड़का राहुल टीटी नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ अवैध हथियार, मारपीट समेत 9 मुकदमे दर्ज है।
रायसेन का लखनलाल पैसा लेता था
रायसेन के उदयुपरा के कानीबड़ा गांव का रहने वाला लखनलाल, ट्रांसफर करवाने वालों से अपने खाते में पैसा जमा कराता था। इसके अलावा फर्जी लेटरहेड में डिस्पेच नंबर अंकित करने का काम करता था।
हरदा के 2 मास्टरमाइंड
हरदा के टिमरनी का रहने वाला रामकृष्ण कम्प्यूटर ऑपरेटर है। यह लेटरहेड में टाइपिंग का काम करता था। इसके लिए उसे कमीशन मिलता था। इसके अलावा आरोपी दशरथ राजपूत भी हरदा के खामापडवा का रहने वाला है। यह रामकृष्ण के साथ मिलकर नोटशीट में प्रपोजल तैयार करता था। एक और आरोपी रामगोपाल पाराशर मॉडल स्कूल परिसर टीटी नगर, भोपाल में रहता है। वह शिक्षा विभाग में सरकारी चपरासी है। यह लेटरहेड उपलब्ध कराने का काम करता था।