दमोह में खाद की किल्लत से किसानों में आक्रोश, स्टेट हाइवे पर लगाया जाम, प्रशासन ने दिया आश्वासन

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में खाद की किल्लत से किसानों में आक्रोश, स्टेट हाइवे पर लगाया जाम, प्रशासन ने दिया आश्वासन

Damoh. किसानों के सामने हमेशा खाद, बीज का संकट बना रहता है जिससे उन्हे धरना, प्रदर्शन करने मजबूर होना पड़ता है। शनिवार को भी किसानों को डीएपी खाद न मिलने से किसान आक्रोशित हो गए और सैकड़ों किसानों ने दमोह-सागर स्टेट हाइवे पर तीन गुल्ली के समीप सड़क पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। किसानों का कहना था कि वह विपणन संघ की गोदाम में दो-दो दिन तक वह लोग भूखे, प्यासे बैठे रहते हैं और अधिकारी अगले दिन खाद देने की बात करते हैं। जिससे आक्रोशित होकर उन्होंने जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही दमोह तहसीलदार विकास अग्रवाल और सीएसपी अभिषेक तिवारी मौके पर पहंुचे और किसानों को आश्वासन दिया तब जाकर धरना प्रदर्शन खत्म हुआ।



दो घंटे लगा रहा जाम



सुबह 11 बजे किसानों ने विपणन संघ की गोदाम के बाहर दमोह-सागर स्टेट हाइवे पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जो करीब दो घंटे तक चला और एक बजे यह धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। पथरिया ब्लाक के लखरोनी गांव से आए किसान लक्ष्मण पाल ने बताया कि वह तीन दिन से परेशान हैं। हर दिन खाद के लिए घर से आते हैं । यहां पर उनकी बही जमा करा ली जाती है, लेकिन खाद नहीं दिया जा रहा। सभी किसानों के साथ ऐसा ही हो रहा है। इसके अलावा भोंदलखेड़ी के

किसान रामसेवक पटैल, सरमन पटेल ने कहा कि जब खाद की आवक हो रही है तो किसानों को क्यों नहीं दी जा रही। अवस्थाएं बहुत हैं  इसलिए किसान मजबूर होकर आंदोलन कर रहे।



दूसरे किसान ने बताया कि वह खाद लेने के लिए यहां आए थे उनकी बही भी जमा थी, लेकिन विपणन संघ के अधिकारियों ने कहा कि कल जिन किसानों की बही जमा थी उन्हे आज खाद दी जा रही है और आज जमा होने वाली बही के किसानों को अगले दिन खाद दिया जाएगा। किसानों ने कहा कि वह प्रतिदिन दिन यहां आते हैं। पूरे दिन भूखे, प्यासे खाद के लिए लाइन में लगे रहते हैं, लेकिन खाद नहीं मिल रहा है। इसलिए उन्हें मजबूरी में विरोध करना पड़ रहा है।



मौके पर पहुंचे दमोह तहसीलदार विकास अग्रवाल और सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि किसानों से बात की गई है। इसके बाद खाद वितरण से जुड़े अधिकारियों से भी चर्चा की गई। अधिकारियों को बताया गया है कि यदि खाद उपलब्ध है तो नियम अनुसार वितरित की जाए और यदि खाद नहीं है तो किसानों से स्पष्ट बताया जाए। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद किसान मान गए और विरोध प्रदर्शन खत्म कर दिया। दोपहर करीब एक बजे किसानों ने अपना धरना, प्रदर्शन समाप्त किया।


Damoh News दमोह न्यूज़ Angry farmers jammed for fertilizer in Damoh farmers angry due to shortage of fertilizer in Damoh jam on state highway administration gave assurance दमोह में खाद के लिए गुस्साए किसानों ने लगाया जाम दमोह में खाद की किल्लत से किसानों में आक्रोश स्टेट हाइवे पर लगाया जाम प्रशासन ने दिया आश्वासन