किसान ने जहर पिया: खेत पर पड़ोसियों से मारपीट के बाद उठाया कदम, इलाज के दौरान मौत

author-image
एडिट
New Update
किसान ने जहर पिया: खेत पर पड़ोसियों से मारपीट के बाद उठाया कदम, इलाज के दौरान मौत

रतलाम. यहां एक किसान ने खेत के विवाद से परपेशान होकर जहर पी लिया। इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। गौशाला रोड पर रहने वाले प्रकाश मोठिया अपनी पत्नी गीता के साथ खेत पर काम कर रहे थे। तभी खेत के पड़ोसी महिलाएं और उनके साथ तीन युवकों ने पुराने किसी विवाद को लेकर मारपीट शुरू कर दी। इस बात से परेशान होकर प्रकाश ने घर पहुंचकर जहर पी लिया। घटना की सूचना मिलते ही दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा।

क्या है पूरा मामला

पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश मोठिया गौशाला ईश्वर नगर में पशुपालन और खेती का काम करते थे। गुरुवार, 21 अक्टूबर को वह अपनी पत्नी गीता के साथ खेत पर काम कर रहा था। उसी समय पड़ोस में रहने वाली महिला गुड्डी, सुगनबाई, लक्ष्मी के साथ उनका दामाद और उसका लड़का राहुल, प्रेम और रमेश पुरानी किसी बात को लेकर लड़न लगे। प्रकाश की पत्नी घर वापस आई और बेटे को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने दीनदयाल नगर थाने गई। थाने में मारपीट करने वाले लोग पहले से मौजूद थे। पुलिस ने गीता से उसके पति प्रकाश को थाने में बुलाने को कहा।

प्रकाश का भाई दीपक घर पहुंचा तो उसने प्रकाश को बेहोश अवस्था में देखा और बगल में जहर की खाली बोतल पड़ी थी। दीपक तुरंत ही प्रकाश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। यहां डॉक्टरों ने शुरूआती इलाज शुरू किया। जब मरीज की स्थिति नाजुक हुई तो उसे सागोद रोड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान प्रकाश की मौत हो गई।

पत्नी के बयान के आधार पर FIR दर्ज

दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी गीता की शिकायत पर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। पोस्टमॉर्टम कर शव को शुक्रवार वापस कर दिया जाएगा।

The Sootr Farmer beat return drank poison neigbhour home and take step towards this