नरसिंहपुर में किसानों को धरने की नहीं मिली अनुमति, किसानों ने सड़क पर लगाया जाम, रोड पर ही बनाया गक्कड़-भर्ता

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
नरसिंहपुर में किसानों को धरने की नहीं मिली अनुमति, किसानों ने सड़क पर लगाया जाम, रोड पर ही बनाया गक्कड़-भर्ता

Narsinghpur. नरसिंहपुर में संयुक्त किसान मोर्चा राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर किसान धरना प्रदर्शन के लिए अड़े हुए हैं लेकिन प्रशासन है कि इन्हें अनुमति ही नहीं दे रहा। प्रशासन के इस रवैए के खिलाफ बुधवार को बड़ी तादाद में जमा हुए किसानों ने सांकल रोड तिराहे पर जाम लगा दिया। इस दौरान पूरी तैयारी के साथ पहुंचे किसानों ने न केवल सड़क को जाम किया बल्कि बड़े इत्मीनान से सड़क पर ही गक्कड़-भर्ता बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया। 



प्रदर्शन करना हमारा अधिकार, तो क्यों नहीं दे रहे अनुमति




किसानों का कहना है कि हर किसी को कार्यक्रम करने की अनुमति मिल रही है किंतु अन्नदाता को अनुमति ना देना समझ से परे है।  बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों पर नरसिंहपुर आए किसानों ने शहर के कई मार्गों पर पुलिस द्वारा रोके जाने पर धरना दे दिया , जिसके कारण शहर के कई मार्ग अवरुद्ध रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है जनता को हो रही परेशानी के लिए प्रशासन जिम्मेदार है । धरना स्थल पर सड़क पर भरता बाटी बना रहे हैं किसानों ने बताया कि यदि शासन-प्रशासन का  सकारात्मक रवैया नहीं रहा तो हम सड़कों पर ही कई दिन धरना देने के लिए मजबूर होंगे। हम खाने पीने का सभी सामान लेकर आए हैं। वहीं दूसरी ओर आम आदमी इस स्थिति के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।



publive-image



क्यों नहीं दी जा रही अनुमति, किसी जिम्मेदार के पास नहीं जवाब



किसानों को अपना प्रदर्शन करने के लिए आखिरकार परमीशन क्यों नहीं दी जा रही, इसका जवाब देने से अधिकारी बच रहे हैं। दूसरी ओर सूत्रों की मानें किसानों पर बल प्रयोग करते हुए रास्ता खुलवाने की अनुमति भी प्रशासन को ऊपर से नहीं मिल रही। किसान हैं कि वे इतनी तैयारी से आए हैं कि मांगेें पूरी नहीं हुईं तो मानो दिल्ली जैसे हालात बना देंगे। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारी और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच बातचीत के दौर जारी हैं। 


Gakkad-Bharta was built on the road itself farmers blocked the road farmers did not get permission to picket farmers made Bati-Bharta on the road Narsinghpur News रोड पर ही बनाया गक्कड़-भर्ता किसानों ने सड़क पर लगाया जाम किसानों को धरने की नहीं मिली अनुमति नरसिंहपुर में किसानों ने सड़क पर बनाया बाटी-भर्ता नरसिंहपुर न्यूज़