बुरहानपुर में किसानों ने किया विरोध: खाद बीज की दुकानों पर दबिश, गोडाउन किए सील

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
बुरहानपुर में किसानों ने किया विरोध: खाद बीज की दुकानों पर दबिश, गोडाउन किए सील

बुरहानपुर. जिले में खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए कृषि विभाग (Agriculture Department) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। 1 फरवरी को विभाग की टीम ने आधा दर्जन दुकान और गोडाउनों को सील कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए बीते दिन कलेक्टरेट परिसर में किसानों ने आंदोलन (Farmers Movement) किया था। इस आंदोलन में किसानों ने खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की थी। किसानों का कहना था कि एक हजार रुपए में सोसायटी से मिलने वाली खाद बाजार में 1750 रुपए में मिल रही है। मामला कलेक्टर प्रवीण सिंह (Collector Praveen Singh) तक पहुंचा और उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी।



कृषि विभाग की कार्रवाई : कृषि विभाग ने इसके लिए  एक टीम का गठन किया। इस टीम में जेएस रावत सहायक संचालक, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बीएस सोलंकी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दिलीप इंगले को रखा गया हैं। इस टीम ने खाद बीज की दुकानों पर पहुंचकर जांच की। पुराने दामों पर जो खाद मिल रही थी, उसे जब्त किया। दुकानों को सील किया। पुराना स्टॉक अभी तक दुकानों पड़ा हुआ है। 



कालाबाजारी से किसान परेशान : पुराना स्टॉक अधिकांश कृषि बीज दुकानों, गोदामों में पड़ा है। लेकिन किसानों को नए रेट के हिसाब से पोटाश बेचा जा रहा है। इसी बात को लेकर किसानों ने आंदोलन किया। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने एक दिन पहले कृषि विभाग के अलावा अलग से एक टीम बनाकर कार्रवाई की बात कही थी। 

 


burhanpur Madhya Pradesh किसान आंदोलन Farmers movement कलेक्टर प्रवीण सिंह Collector Praveen Singh कृषि विभाग black marketing मध्यप्रदेश कालाबाजारी Agriculture Department बुरहानपुर