मनोज भार्गव ,SHIVPURI.शिवपुरी, जिले में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है . कहीं लोग बाढ़ में फंसते नजर आ रहे हैं तो कई किसानों की फसल बारिश से तबाह हो गई है . जिसके चलते गुस्साए किसानों ने पिछोर भौंती रोड पर जाम लगा दिया और मांग करने लगे कि जब तक कलेक्टर अक्षय सिंह मौके पर नहीं आएंगे और उनकी समस्या का निराकरण नहीं करेंगे तब तक जाम नहीं खोलेंगे जिसके बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में तहसीलदार और पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को समझाइश देकर किसी तरह से जाम खुलवाया।
यह है किसानों की पीड़ा
किसानो का कहना है कि बाढ़ का पानी उनके घरों में घुस गया जिससे सारा सामान बर्वाद हो गया। न पहनने को कपडे बचे और न ही खाने को सामान। किसान शंकर का कहना है कि बीते साल भी पुलिया के पानी का निकास न होने के चलते पानी खेतों और घरों में घुस गया था जिससे उनको काफी नुकसान हुआ था। लेकिन सरकार से कुछ तब भी था। यह अकेले शंकर की ब्यथा नहीं है बल्कि 2 दर्जन से अधिक किसानों की कहानी है। पुलिया पर पानी की निकासी न होने के चलते पानी घरों में और खेतों में भर जाता है जिससे किसानों की फसल पूरी तरह से तबाह हो ही जाती है साथ ही उनके घरों में रखे अनाज सहित अन्य सामान का भी नुकसान हो जाता है। जिसका सर्वे के बाद भी मुआवजा नहीं मिला।
अफसर मौके पर पहुंचे
चक्काजाम की खबर मिलते ही वही मौके पर पहुंचे भौंती तहसीलदार पवन चन्देरिया का कहना है कि पुलिया के पानी की निकासी न होने के चलते खेतों और घरों में पानी घुस जाता है जिससे किसानों का नुकसान हुआ है इसके लिए एसडीओ को बुलाकर पुलिया से पानी की निकासी की व्यवस्था की जा रही है , जिससे भविष्य में किसानों को समस्या ना हो उनका कहना था कि यदि सर्वे हुआ है और किसानों को मुआवजा नहीं मिला है तो ये जांच का विषय हैं और जो भी संभव मदद होगी वह किसानों की करेंगे।