GWALIOR: पिता - पुत्र ने मिलकर स्कूल संचालक को पीटा,घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR:  पिता - पुत्र ने मिलकर स्कूल संचालक को पीटा,घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

GWALIOR. शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। एक स्कूल संचालक की उसके घर के सामने जमकर पीटा। इस पिटाई का सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रीय हुई ।

 ग्वालियर के हजीरा थाना इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की मारपीट का मामला सामने आया है बताया गया है कि पिता-पुत्र ने घर के बाहर युवक की जमकर मारपीट की जिसमें स्कूल संचालक बृजेश चतुर्वेदी मारपीट की घटना में घायल हो गया । मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है जिसके बाद घायल स्कूल संचालक ने मामले की शिकायत पुलिस से की है ।

        पुलिस का कहना है कि फरियादी और आरोपी दोनों पड़ोसी हैं। और पुराने विवाद एवं इलाके में अपनी दबंगई झाड़ने के लिए यह मारपीट की गई है ।  पुलिस ने फरियादी बृजेश चतुर्वेदी की शिकायत पर मारपीट करने वाले पिता प्राण सिंह और उसके पुत्र बेटू सिंह पर मामला दर्ज कर लिया है घटना हजीरा थाना इलाके के न्यू कॉलोनी की है। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी है।


ग्वालियर Gwalior सीसीटीवी वीडियो वायरल थाना CCTV संचालक police station स्कूल School video viral operator