New Update
/sootr/media/post_banners/031594d690ea2a2e8890d7993c3b8d9d35b710ca2572e98865c35a1c61cd7b50.jpeg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
MORENA. शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद है । वे पुलिस को चुनौती देते हुए नकाबबन्द होकर सरेआम घरों पर फायरिंग करके दहशत फैला रहे हैं। ऐसा ही वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है । यह सोशल मीडिया पर बायरल हो रहा है।
मुरैना में सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है इसके बाइक पर सवार होकर नकाबपोश बदमाश एक घर के सामने खड़े होकर घर की तरफ निशाना साधकर ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे हैं। यह घटना देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे की है । इसमें एक बाइक पर सवार होकर छह नकाबपोश बदमाश इस वारदात को अंजाम देते हुए दिख रहे हैं।
आज जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर बायरल हुआ वैसे ही पुलिस हरकत में आई। बताया गया कि दो बाइक पर सवार होकर आधा दर्जन बदमाश शहर के व्यस्त इलाके में स्थित सुनील वर्मा के घर के सामने पहुंचे । सभी हथियारबंद बदमाशों ने अपना मुंह कपड़े से ढंक रखा था। ये तेजी के साथ बाइक पर आदर और वर्मा के घर को टारगेट करके हवाई फायर करने लगे। कुछ देर गोलियों की बौछार करके वे आराम से अपनी -अपनी बाइक पर बैठकर वहां से निकल गए । इस ताबड़तोड़ गोलीबारी से न केवल वर्मा परिवार बल्कि आसपास के लोग भी दहशतजदा हो गए । उन्होंने इस घटना को सीसीटीवी में देखा और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया । सीसीटीवी के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है । यह घटना शहर की कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के गोपीनाथ की पुलिया की है।