SootrDhar: कोविड में पेरेंट्स की जेब खाली, प्राइवेट स्कूलों की लूट जारी!

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
SootrDhar: कोविड में पेरेंट्स की जेब खाली, प्राइवेट स्कूलों की लूट जारी!

आज सूत्रधार में देखिए, द सूत्र का बड़ा खुलासा कि कोविड काल में फीस ना बढ़ाने के हाईकोर्ट के आदेश का प्राइवेट स्कूलों ने कैसे उड़ाया मखौल। सरकार के कानून की भी उड़ाई धज्जियां। पालक महासंघ के सर्वे में खुलासा हुआ। इसके बाद देखिए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बुरे फंसे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, बीजेपी ने खोला मोर्चा, एफआईआर दर्ज हुई। इसके साथ देखिए कि रेप के आरोपी एबीवीपी नेता का महिमामंडन करने पर कैसे सुप्रीम कोर्ट सख्त हुआ। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या टिप्पणी की? इसके साथ ही होंगी अन्य खबरें।