MP में खाद की किल्लत: मंत्री के क्षेत्र में लूट, ग्वालियर में कालाबाजारी करता व्यापारी अरेस्ट

author-image
एडिट
New Update
MP में खाद की किल्लत: मंत्री के क्षेत्र में लूट, ग्वालियर में कालाबाजारी करता व्यापारी अरेस्ट

भोपाल. मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) संभाग में खाद की भारी किल्लत सामने आ रही है। भिंड में राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया (OPS Bhadauriya) के विधानसभा क्षेत्र में खाद लूट की घटना सामने आई है। यहां सहकारी गोदाम में रखी खाद की बोरियों को 10-15 दबंग लूट ले गए। गोदाम प्रभारी (Godown IN charge) ने मामले की शिकायत दर्ज कराई। उधर, खाद संकट पर ग्वालियर में 12 अक्टूबर को पहली गिरफ्तारी हुई। व्यापारी मनोज जैन को खाद की बोरी ब्लैक में बेचे जाने पर गिरफ्तार (Arrest) किया गया। व्यापारी के यहां से 2 दिन पहले कृषि विभाग की टीम (Agriculture Department Team) ने 84 बोरी खाद मुरैना भेजते समय पकड़ी थीं। हर जिले का खाद का कोटा तय होता है। एक जिले की खाद दूसरे जिले में बेचना भी गैरकानूनी है। व्यापारी DAP खाद का बैग 1200 रुपए की जगह 1400 से 1500 रु. में बेच रहा था।

दूसरे जिले में भेजी जा रही 84 बोरी खाद पकड़ी थी

कृषि विभाग के अफसरों ने मनोज जैन दुकान से ट्रैक्टर ट्रॉली पर लादकर जिले से बाहर भेजी जा रही 84 बोरी खाद को पकड़ा था। इसमें 42 बोरी DAP खाद और 42 बोरी यूरिया थी। किसानों ने अधिकारियों को बताया कि DAP खाद की एक बोरी की रेट 1200 रु. है, जबकि व्यापारी 1400 रु. में बेच रहा है। वहीं, यूरिया की  बोरी की रेट 270 रु. है, जिसे 300 रु. से ज्यादा रेट पर दिया जा रहा है।

हो सकती है रासुका की कार्रवाई

खाद संकट (Fertilizer Crisis) पर कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने पहले ही चेतावनी दी थी कि खाद की कालाबाजारी करने पकड़े जाने पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका- RSA) की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के मुताबिक, हर जिले का अपना खाद का कोटा होता है। ऐसे में एक जिले का खाद दूसरे जिले में बेचना गैर कानूनी है।

ग्राम सचिवों को खाद मिलनी थी, दबंग ले गए

भिंड पुलिस के मुताबिक, 12 अक्टूबर को 6 गांव के सचिवों को कोऑपरेटिव की ओर से खाद की बोरियां बांटी जानी थी। सचिवों को खाद दिए जाने की सूचना पर दबंगों का एक झुंड भी आ गया। जब गोदाम प्रभारी श्रीकृष्ण राठौर ने उन्हें रोकना चाहा तो दबंगों ने धमकी दी। इसके बाद वे बाइक और अन्य वाहनों पर बोरी लूटकर ले गए। गोदाम प्रभारी ने थाने और एसडीओपी (SDOP) को सूचना दी। करीब एक घंटे तक मौके पर कोई नहीं पहुंचा। यह घटना करीब पांच बजे की है। यह खबर देर रात मीडिया को लगी। मीडियाकर्मियों ने जब पुलिस-प्रशासन से खाद लूट की घटना की जानकारी मांगी, तब जाकर अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की गई।

खाद डिस्ट्रीब्यूशन की व्यवस्था फेल

भिंड जिले में खाद का संकट टल नहीं रहा। खाद ना मिलने से किसान बुआई नहीं कर पा रहे। ऐसे में वे विरोध प्रदर्शन कर रहे है। शनिवार को किसानों के चक्काजाम पर मेहगांव पुलिस ने 200 लोगों पर FIR दर्ज की थी। इसके बाद भी हालात नियंत्रण में नहीं है। खाद दिलाए जाने में नेता भी नाकाम हैं। अफसर भी खाद के नाम पर पीछे हट रहे है। ऐसे में खाद की लूट हो रही है।

सहकारिता मंत्री के गांव के लोग भी कर चुके खाद लूट

बीते दिनों प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के गांव ज्ञानपुरा के दबंगों द्वारा खाद लूट हुई थी। इन दबंगों ने सराया गांव के गोदाम से 50 से ज्यादा बोरी लूटी थीं। स्थानीय राजनेता के भाई के हस्तक्षेप पर मामला रफा-दफा हुआ।

ये भी पढ़ें

MP: खाद की डिमांड और सप्लाई चेन गड़बड़ाई, किसान बहा रहे आंसू, मंत्री मॉडलिंग में व्यस्त

Madhya Pradesh fertilizer shortage व्यापारी गिरफ्तार कहीं लूट तो कहीं कालाबाजारी मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत businessman arrested minister OPS Bhadauriya Loot in Bhind The Sootr black marketing