SAGAR. सागर जिले के ग्राम रसेना में शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल में प्रभारी प्राचार्य और एक शिक्षिका के बीच सोमवार काे जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि दोनों में सबके सामने ही जूता चप्पल चलने लगे। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वाला वायरल हो रहा है। वहीं इस घटना के बाद स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों ने मंगलवार को स्कूल के गेट में ताला लगाकर ऐसे शिक्षकों को स्कूल से हटाने की मांग करते हुए नाराजगी जताई। स्कूल के अन्य शिक्षकों ने मामले को संभालने की कोशिश की और विवाद को शांत किया। जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार घटना 29 अगस्त की दोपहर 12:15 बजे की है। जब विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य शिक्षक हरगोविंद जाटव भूगोल का पीरियड ले रहे थे। इस दौरान देरी से स्कूल पहुंची शिक्षिका विनीता धुर्वे 12:15 बजे कक्षा में आई और यहां पढ़ा रहे शिक्षक हरगोविंद जाटव से गालीगलौज कर विवाद करने लगी। इसी दौरान शिक्षक ने गाली गलौज करने से रोका तो शिक्षिका विनीता धुर्वे ने शिक्षक हरगोविंद की कालर पकड़ ली और फिर देखते ही देखते दोनों के बीच जूता चप्पल चलने लगे। दोनों के बीच बड़ी देर तक गंदी-गंदी गालियों का दौर भी चलता रहा और यहां कक्षा में मौजूद बच्चे और दूसरे शिक्षक यह पूरा मामला देखते रहे।
ग्रामीणों ने स्कूल में लगाया ताला
घटना के दूसरे दिन यानी 30 अगस्त(मंगलवार) को करीब डेढ़ सौ अभिभावक और बच्चों ने स्कूल में ताला लगा दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने शिक्षकों को स्कूल में घुसने नहीं दिया। गांव के सरपंच और अभिभावकों का कहना है कि जब तक ऐसे शिक्षकों को विद्यालय से नहीं हटाया जाएगा,तब तक विद्यालय में ताला लगा रहेगा।
दोनों ने थाने में दर्ज करवाई शिकायतें
शिक्षक और शिक्षिका ने अपनी-अपनी शिकायतें महाराजपुर पुलिस थाने में भी की है। विवाद के दौरान शिक्षक और शिक्षिका अश्लील गालीगलौज करते रहे जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना के दूसरे दिन मंगलवार को बच्चों के करीब डेढ़ सौ अभिभावक और बच्चों ने स्कूल में ताला लगा दिया और शिक्षकों को विद्यालय में घुसने नहीं दिया। गांव के सरपंच देवेंद्र खरे और पालकों का कहना है कि जब तक ऐसे शिक्षकों को विद्यालय से नहीं हटाया जाएगा विद्यालय में ताला लगा रहेगा हैं। गांव वालों का कहना है कि जब तक ऐसे शिक्षकों को विद्यालय से नहीं हटाया जाएगा तब तक विद्यालय में ताला लगा रहेगा। सूचना मिलने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरके जैन विद्यालय पहुंचे उन्होंने सभी शिक्षकों अभिभावकों और बच्चों के कथन लेकर पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद आश्वासन दिया है कि पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।