शाजापुर. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में खाद (Fertilizer) की भारी कमी है। प्रदेश में खाद की आपूर्ति बीते दो महीने से बनी हुई है। 29 नवंबर को प्रदेश के शुजालपुर (Shujalpur) जिले में यूरिया खाद के लिए सोसायटी (Society) के सामने किसान (Kisan) आपस में भिड़ गए। देखते-ही-देखते किसान दो गुट में बंट गए। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी और लाठियां चलने लगी। दोनों गुटों में बहुत देर तक लड़ाई चली। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को अलग किया। दोनों गुट में नंबर के लिए विवाद हुआ। माहौल की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। शुजालपुर सिटी क्षेत्रीय स्थित प्राथमिक कृषि सहकारी संस्था में जैसे ही यूरिया वितरित होने लगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति पर काबू पाया।
खाद की फिर हुई किल्लत
मुरैना (Morena) में खाद की फिर हुई किल्लत। खाद विक्रय सेंटरों के बाहर किसानों की लगी लंबी-लंबी कतारें। सुबह 4 बजे से लाइनों में किसान लग जाते हैं। प्रशासन की व्यवस्थाओं की खुली पोल। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी में हजारों की संख्या में किसान पहुंचे खाद लेने। किसानों को गेहूं की बुआई के लिए यूरिया (Urea) और डीएपी (DAP) खाद की जरूरत है। समय पर खाद नहीं मिलने से फसल बोबनी लेट हो गई है। किसानों को फसल उत्पादन में नुकसान होगा। प्रदेश में किसान खाद का दुगना मूल्य देकर यूरिया खरीदने के लिए तैयार है, लेकिन मिल ही नहीं रहा।
पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण
मुरैना की गल्ला मण्डी में सुबह से हजारों किसानों की भीड़ एकत्रित हो गई है। यह भीड़ उन किसानों की है, जो खाद के लिए दूर-दूर से आए हैं। कुछ किसान तो रात में ही डेरा डालकर बैठ गए थे। कुछ किसान सुबह आए हैं। किसानों ने यहां बताया कि लंबी लाइन में लगने के बाद भी जरूरत के मुताबिक खाद नहीं दी जा रही है। पांच बोरी खाद की जरूरत होने पर केवल दो बोरी दी जा रही है। लाइन में आने के बाद भी दो बोरी से ज्यादा नहीं मिलने पर किसान नाराज भी दिखाई।
खाद की क़िल्लत को लेकर अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव का कहना है कि खाद सीमित मात्रा में आ रही है इसलिए सभी को धीरे-धीरे खाद दीं जा रही है।आज खाद की रैक थोड़ी देर से आयी है इसलिए किसानो की संख्या ज़ायदा हो गयी है।पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण किया जा रहा है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube
पुलिस की निगरानी में खाद का वितरण