खुद की जमीन के लिए किसान की सिस्टम से जंग

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
खुद की जमीन के लिए किसान की सिस्टम से जंग

शाजापुर के किसान घासीराम अपनी खुद की जमीन के लिए सिस्टम से जंग लड़ रहे हैं, घासीराम को सरकार ने ही पट्टे पर जमीन दी थी लेकिन दबंगों ने जमीन पर कब्जा किया, घासीराम का आरोप है कि सिस्टम में बैठे अधिकारी दबंगों का साथ दे रहे हैं, कई जगह शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।