लड़के ने लड़की बनकर बिछाया हुस्न का जाल, बुलाकर किडनैपिंग; 10 लाख की फिरौती

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
लड़के ने लड़की बनकर बिछाया हुस्न का जाल, बुलाकर किडनैपिंग; 10 लाख की फिरौती

शाजापुर. 13 फरवरी को संदीप गुर्जर और सागर गुर्जर को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। आरोपी एक अपरहण के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे थे। आरोपियों ने शाजापुर के भंसाली मोहल्ले में रहने वाले राहुल जैन का अपहरण किया था। राहुल को छोड़ने की एवज में आरोपियों ने 10 लाख की फिरौती मांगी थी। 



लड़की बनकर फंसाया था जाल में: राहुल से गोविंद गुर्जर ने लड़की बनकर बात की। मोबाइल फोन से शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इश्क परवान चढ़ा तो दोनों के बीच मिलने का तय हुआ। इसके बाद गोविंद ने राहुल को शाजापुर के मक्सी में मिलने बुलाया। राहुल अपनी कथित प्रेमिका से मिलने के लिए मक्सी रोड पहुंच गया। यहां गोविंद ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर राहुल को किडनैप कर लिया। आरोपी राहुल को दबोचकर कार से कोटा ले गए। 

shajapur



10 लाख की फिरौती मांगी: आरोपियों ने राहुल के परिजनों से 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी। राहुल की मां ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस ने राहुल की मां के जरिए आरोपियों को फिरौती की रकम लेने के लिए शाजापुर के स्टेडियम बुलवाया। यहां फिरौती लेने आए सुमित गुर्जर को पुलिस ने दबोच लिया था। 



सुमित ने पुलिस को बताया था कि इस काम में गोविन्द गुर्जर, दिलीप गुर्जर, सागर गुर्जर और संदीप गुर्जर शामिल थे। पुलिस ने दिलीप और मास्टर माइंड गोविन्द को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी संदीप और सागर फरार चल रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचकर कोर्ट में पेश किया। ये ब्लैकमेलिंग केस 12 सितंबर 2021 का है।


Dream girl Shajapur शाजापुर kidnapping अपहरण Ransom किडनैपिंग boy became girl 10 lakh ransom shajapur ransom case लड़की बनकर अपहरण