देवास में बनेगी फिल्म सिटी, 150 करोड़ का प्रस्ताव, उद्योग विभाग के PS ने की बैठक

author-image
एडिट
New Update
देवास में बनेगी फिल्म सिटी, 150 करोड़ का प्रस्ताव, उद्योग विभाग के PS ने की बैठक

देवास. मध्यप्रदेश के देवास में सिक्सलेन बायपास पर स्थित शंकरगढ़ की प्राकृतिक नजारों से भरपूर पहाड़ी पर फिल्म सिटी बनाने के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रस्ताव आया है। नियमानुसार जब भी 100 करोड़ रुपए से अधिक का कोई प्रस्ताव आता है, तो संबंधित विभाग की तरफ से ही प्रक्रिया की जाती है। इसी तारतम्य में उद्योग विभाग (Industries Department) के प्रमुख सचिव (Principal Secretary) संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) 2 फरवरी को देवास आए। उन्होंने विधायक गायत्री राजे पवार, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला और उद्योग विाभग के अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। उनके सामने टेलीफिल्म कंपनी ने प्रेजेंटेशन भी किया।



रोजगार के नए अवसर मिलेंगे: शंकरगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण की योजना साकार हो जाती है तो यह सिर्फ देवास की प्रतिभाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के कालाकारों और विभिन्ना क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी। देवास का नाम भी फिल्म निर्माण के क्षेत्र में राष्ट्रीय पटल पर होगा। प्रमुख सचिव संजय शुक्ला के साथ बैठक में रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स मुंबई की ओर से प्रस्ताव दिया गया कि वे पहले फेज में डेढ़ सौ करोड़ का निवेश करना चाहते हैं।



फिल्म सिटी देवास में ही क्यों: शंकरगढ़ की पहाड़ी की ऊंचाई काफी है, यह दूर से दिखाई देती है साथ ही पर्वतीय श्रृंखला भी है। बारिश और अन्य दिनों में यहां का नजारा सुंदर बन जाता है। इसके अलावा सिक्सलेन और इंदौर-भोपाल हाईवे पर है। इंदौर एयर पोर्ट से यहां की दूरी मात्र 45 मिनट, देवास रेलवे स्टेशन से 15 मिनट की है। आस्ट्रेलियन फिल्म शेरू द लायन की शूटिंग के अलावा कुछ फिल्मों की शूटिंग शंकरगढ़ की पहाड़ी पर हो चुकी है।



विधायक ने ये कहा:  देवास की विधायक गायत्री राजे पंवार का कहना है कि निवेशक आ रहे हैं। प्रस्ताव सरकार को भेजेंगे। सरकार तय करेगी कि यह योग्य जगह है, तो फिर इसको कैसे करना है। शंकरगढ़ की पहाड़ी को फिल्म सिटी के रूप में विकसित करने का मैं प्रयास कर रही हूं। फिल्म सिटी बनती है तो देवास के लोगों को रोजगार मिलेगा। देवास कला से हमेशा से जुड़ा रहा है। 



कलेक्टर ने ये कहा: देवास की कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा कि चार महीने से मैं इसके लिए तैयारी कर रही थी। 150 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव आया है। विभाग की ओर से प्रमुख सचिव द्वारा इसे लेकर बैठक की गई है। यदि यह योजना साकार हो जाती है तो फिल्म सिटी विकसित करेंगे। देवास में एक ऐसी धरोहर होगी, जिसका राष्ट्रीय स्तर का महत्व होगा।


Collector Chandramouli Shukla Film City Madhya Pradesh प्रमुख सचिव Dewas संजय शुक्ला Principal Secretary Sanjay Shukla कला उद्योग विभाग कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला फिल्म सिटी मध्यप्रदेश Industries Department देवास Arts