फाइनेंसकर्मी ने किया सुसाइड: मौत से पहले वीडियो में बोला- मेरे सीनियर ने फायदा उठाया

author-image
एडिट
New Update
फाइनेंसकर्मी ने किया सुसाइड: मौत से पहले वीडियो में बोला- मेरे सीनियर ने फायदा उठाया

भोपाल. LED फाइनेंस कराना भोपाल के एक युवक की जिंदगी पर भारी पड़ गया। किश्तों के तनाव के कारण कार्तिक यादव ने शनिवार रात सुसाइड कर ली है। कार्तिक अशोका गार्डन (ashoka garden) स्थित बजाज फाइनेंस में काम करते थे। मौत से पहले उन्होंने दो वीडियो पोस्ट किए हैं। जिसमें उन्होंने अपने सीनियर पर गंभीर आरोप लगाए है। वीडियो में उन्होंने कहा कि मैंने कुछ गलत नहीं किया है। मेरे सीनियर ने मेरे अच्छेपन का फायदा उठाया है। मुझे फंसाया जा रहा है। पैसा दूंगा तब भी फंसाया जाएगा।

डीलर ने मृतक से एक लाख की मांग की

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि युवक ने 26 हजार रुपए की एक LED खरीदी थी, जिसकी किस्तें उसने अपने सीनियर दीपक चौधरी को दी थीं, लेकिन दीपक ने किस्त ही नहीं भरीं। डीलर उससे अब 1 लाख रुपए की मांग कर रहा था। इस कारण कार्तिक तनाव में था। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात परिवार के सोने के बाद वह छत पर गया। जहां एक निर्माणाधीन कमरे में उसने फांसी लगाकर जान दे दी। 

डीलर ने कुछ और लोगों को भी फंसाया- मृतक

कार्तिक ने डीलर पर आरोप लगाया था कि 'डीलर अपने पापा के क्रेडिट कार्ड (credit card) पर लोगों को सामान फाइनेंस (Finance) कराता है फिर पैसा ले लेता है। लेकिन डीलर को जमा नहीं करता है। ऐसे ही करके मोनू मारण, मयूर शर्मा और अन्य दो-तीन लोगों को उसने फंसा दिया है। मैं बहुत खुश था। नई जॉब लगी है, इंसेंटिव आती है। सैलरी अच्छी है। खुश था और कुछ नहीं। मैं भोला रह गया, मेरे अच्छेपन का फायदा उठाया गया।'

Bhopal The Sootr सुसाइड केस bhopal sucide case भोपाल में आत्महत्या Ashoka Garden office politics ashoka garden sucide finance sucide led finance finnance job अशोका गार्डन सुसाइड फाइनेंस कर्मी