GWALIOR. रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में आग की लपटें निकलते देख स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। यह ट्रेन रेलवे यार्ड में खड़ी थी और शाम को इसे रवाना होना है।
स्टेशन से एकदम सटे रेलवे यार्ड में से अचानक पहले घना धुआँ निकला और फिर तेज की लपटें नज़र आने लगीं । यार्ड में आग देख स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। ससरे अधिकारी और कर्मचारी यार्ड की तरफ दौड़े । वहां पहुंचकर देखा तो पता चला कि आग बुंदेलखंड एक्सप्रेस की एसी बोगी में लगी है। रेलवे अधिकारियों ने तत्काल फायरब्रिगेड को खबर दी । फायर की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया जा सका। इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है लेकिन सम्पत्ति को क्षति पहुँची है। क्षति का आकलन किया जा रहा है।
रेलवे अधिकारी आग लगने के कारणों को लेकर अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे है। वे इसकी वजह किसी का जलती बीड़ी या सिगरेट फेंक देना मान रहे है जिसने धीरे -धीरे आग फैला दी हो या फिर शार्ट सर्किट से आग लग सकती है। इसकी जांच रेलवे संरक्षा सेक्शन कर रहा है।