New Update
/sootr/media/post_banners/16daafb314c00f391d100960222a985e82cad58a08f80834b6c7e93ebe9cc3c6.jpeg)
Jabalpur. दिल्ली से जबलपुर पहुंचने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट की शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि फ्लाइट के उड़ान भरते ही अचानक विमान के अंदर धुआं भर गया । जिसके बाद पूरा विमान धुएं से भर गया था। इस घटना के बाद विमान में सवार यात्री घबरा गए और चीखपुकार भी मचने लगी। गंभीर स्थिति को भांपते हुए पायलट ने विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैण्ड कराया है। जिसके बाद विमान को खाली करा लिया गया।
Advertisment
घटना की होगी जांच
विमान में इस तरह के हादसे के बाद डीजीसीए जांच बैठाता है। लिहाजा विमान में धुआं कैसे भर गया इसके लिए भी जांच जल्द बैठा दी जाएगी। इससे पहले भी विमानों में तकनीकी गड़बड़ी या किसी अन्य वजह से होने वाले छोटे-बड़े हादसों के बाद मामले की बारीकी से जांच कराई जा चुकी है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us