सीहोर के इछावर में रजिस्ट्रार ऑफिस में लगी आग, जमीन से जुड़े दस्तावेज जलकर खाक

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
सीहोर के इछावर में रजिस्ट्रार ऑफिस में लगी आग, जमीन से जुड़े दस्तावेज जलकर खाक

शिवराज सिंह राजपूत, Ichhawar. सीहोर के इछावर में देर रात रजिस्ट्रार ऑफिस में भीषण आग लग गई। ऑफिस में रखे जमीन से जुड़े दस्तावेज जलकर खाक हो गए। जब तक दमकल की गाड़ियां पहुंची तब तक सब कुछ जल चुका था। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। रविवार को सरकारी विभागों में छुट्टी थी इसलिए रजिस्ट्रार ऑफिस भी बंद था।



कंप्यूटर, फर्नीचर और दस्तावेज जले



तहसील के कर्मचारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। बताया जा रहा है कि ऑफिस से अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते पूरा ऑफिस आग की लपटों से घिर गया। रजिस्ट्रार ऑफिस का फर्नीचर, कंप्यूटर और जमीन से जुड़े दस्तावेज जलकर खाक हो गए।



मामले की जांच की जा रही है-SDM



आग लगने के मामले में SDM विष्णु प्रसाद यादव का कहना है कि उन्हें साढ़े 9 बजे सूचना मिली। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है। इस मामले में FIR दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।



पिछले साल भी रजिस्ट्रार कार्यालय में लगी थी आग



पिछले साल भी इछावर के रजिस्ट्रार कार्यालय में आग लग गई थी। उस वक्त भी जमीन से जुड़े दस्तावेज जलकर खाक हो गए थे। लोगों का आरोप है कि रजिस्ट्रार कार्यालय की लापरवाही की वजह से ही आग लगी है। पिछले साल की घटना से भी रजिस्ट्रार कार्यालय के अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया।

 


Sehore आग MP News मध्यप्रदेश की खबरें fire इछावर रजिस्ट्रार ऑफिस जले Ichhawar सीहोर registrar office दस्तावेज burn Documents