सागर में तीन मंजिला तेल गोदाम में लगी आग, आसपास के घरों को खाली कराया

author-image
एडिट
New Update
सागर में तीन मंजिला तेल गोदाम में लगी आग, आसपास के घरों को खाली कराया

सागर. यहां के तिलक गंज स्थित लच्छू चौराहे के पास एक तेल के गोदाम में 16 मार्च को दोपहर के वक्त अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। लेकिन गोदाम में तेल का स्टॉक अधिक होने की वजह से आग बुझाने के काम में काफी मशक्कत हो रही है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आ रहा है। 



आग भड़कने की आशंका: आग बुझाने के दौरान धुएं के गुबार उठ रहे हैं, जो कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे हैं। घने काले धुएं की वजह से आसपास के घरों में भी कालिख पुत गई है। जिस गोदाम में आग लगी है, उससे सट कर ही एक अन्य तेल का गोदाम भी है। वहीं पीछे लकड़ी का टाल है, इससे आग और भड़कने की आशंका बनी हुई है। दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हैं। तीन मंजिला तेल गोदाम में बढ़ती भीषण आग को देखते हुए आसपास के इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।



प्रशासन की अपील: प्रशासन द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से आसपास की लोगों से घर खाली करने की अपील की जा रही है। गोदाम से धुआं उठने की वजह से लोगों को भी इससे नुकसान हो सकता है। इसकी सूचना लोगों को दी जा रही है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बढ़ती आग को देख नगर निगम सागर, मकरोनिया नगर पालिका की फायर ब्रिगेड के अलावा बीना, आगासौद, बिलहरा, बंडा, सुरखी से गाड़ियां बुलाई गई हैं।


आग fire SHORT CIRCUIT धुआ तेल गोदाम Madhya Pradesh सागर smoke oil godown ocean शॉर्ट सर्किट मध्यप्रदेश