Jabalpur. जबलपुर के संजीवनी नगर थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर एक मारूति वैन अचानक धूं-धूंकर जल उठी। दरअसल वैन में गैस रिफिलिंग के दौरान आग भड़क उठी थी। इस घटना के बाद मची अफरा-तफरी के बीच लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी वैन जलकर खाक हो चुकी थी। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर चल रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा भी हो सकता है।
वैन में आग लगने की सूचना पर मौके पर पुलिस और दमकल गाड़ी भी पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। जिसके बाद पुलिस ने अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर के संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। वहीं इस घटना ने प्रशासन के उन दावों की भी पोल खोल दी जिसमें अवैध गैस रिफिलिंग सेंटरों पर सख्त कार्रवाई का दावा किया जाता है। जानकारों की मानें तो ऐसी कार्रवाई महज दिखावा साबित हो रही है।
धड़ल्ले से हो रही घरेलू गैस की सप्लाई
बता दें कि इन अवैध गैस रिफिलिंग सेंटर्स में धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग होता है। इन सेंटर्स को इतनी मात्रा में ये घरेलू गैस सिलेंडर आसानी से कैसे मिल जाते हैं इसकी भी कोई जांच नहीं होती। आग लगने की घटना के बाद पुलिस ने मौके से कई खाली और भरे गैस सिलेंडर भी बरामद किए हैं। वहीं थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर लंबे समय से चल रहे इस सेंटर ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
No comment yet
जबलपुर में फिर ट्रक ने छात्रा को 30 मीटर तक घसीटा, सड़क के किनारे चल रही थी फिर भी ट्रक ने रौंद डाला, वीडियो वायरल
जबलपुर में 3 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस पीड़ित आदिवासी परिवार को 3 घंटे थाने में बैठाई रही, अज्ञात आरोपी की तलाश
जबलपुर में राजनैतिक पदार्पण के लिए आतुर लग रहे पूर्व IAS वेदप्रकाश, पहले लगाया चायकुंभ, अब सनातन को बना रहे हथियार
जबलपुर में कैंट विधायक पर कार्यकर्ता को पिटवाने का आरोप, कार्यकर्ता ने पत्रकार वार्ता कर उठाए थे सवाल, पुलिस में दी शिकायत
जबलपुर में बरगी के कार्यक्रम में आए शिवराज, लेकिन स्थानीय विधायक को न्योता नहीं, सोशल मीडिया पर सीएम से पूछ लिए 9 सवाल