New Update
/sootr/media/post_banners/c3b72055dc71018d864124459bf05ee32b1cc1a4be2a4dc77f44ea46179d6a75.jpg)
Pithampur। पीथमपुर के सेक्टर 2 स्थित कास्ता पाइप कंपनी में गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे भीषण आग लग गई। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं खुलासा नहीं हो पाया। आग लगने के बाद फैक्ट्री के अंदर काम करने वाले श्रमिकों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बना है। पड़ोस से लगी कंपनियों के कर्मचारियों को भी बाहर निकाला गया है।