भोपाल. कमला नेहरू अस्पताल (Kamla Nehru Hospital) में 8 नवंबर को हुई आगजनी की घटना में हताहत हुए बच्चों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि मृतकों की संख्या 12 पर पहुंच गई है। मंगलवार सुबह संख्या बढ़कर 7 पर पहुंच गई थी। लेकिन सरकार ने अभी तक सिर्फ 4 मौतों की ही पुष्टि की है। सरकार ने मौत के बढ़ती संख्या पर चुप्पी साध रखी है। वहीं, कांग्रेस का आरोप है कि मौत का असली आंकड़ा छिपाया जा रहा है। 8 नवंबर की रात अस्पताल के थर्ड फ्लोर पर स्थित बच्चा वार्ड (child ward Fire) में आग लगी। मशीनें जलकर खाक हो गईं और वार्ड में धुआं भर गया था। राज्य सरकार मृतकों के परिजन को 4-4 लाख का मुआवजा (Compensation) देगी। बता दें कि सोमवार रात हुए हादसे की वजह से कई बच्चों की हालत गंभीर हो गई थी। बच्चे पहले से ही वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। धुआं लगने की वजह से उनकी हालत ओर भी बिगड़ गई थी। इस कारण पहले से ही बताया जा रहा था कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
बचाव कार्य तेजी से जारी- सीएम
राजधानी के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग लगने की घटना दुखद है। इस वार्ड में बचाव कार्य तेजी से जारी है। प्रशासन की टीम और बचाव कर्मी मौके पर हैं। घटना पर मेरी लगातार नजर है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 8, 2021
सभी बच्चे आग से प्रभावित
आरिफ मसूद ने बताया कि हादसे में नुकसान की पुष्टि करना अभी जल्दबाजी होगा। डॉक्टर पूरी ताकत से जुटे हैं। बच्चों की शिफ्टिंग कर दी गई है। जिस वार्ड में हादसा हुआ था, उसे खाली कर दिया गया है। फायर सिस्टम के फेल होने के कारण ये हादसा हुआ है। अस्पताल में 56 बच्चे मौजूद थे। सभी बच्चे इस आग से प्रभावित हुए है। बहुत छोटे-छोटे बच्चे थे, नवजात बच्चे थे।
स्थिति बहुत भयावह थी- सारंग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) भी अस्पताल पहुंचे। सारंग ने बताया कि घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने स्वयं अंदर जाकर बच्चों को शिफ्ट किया। पीडियाट्रिक विभाग में ये आग लगी है। ये हादसा जांच का विषय है, लेकिन ऐसा लगता है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। जब हम वार्ड के अंदर गए तो पूरा अंधेरा था। धुआं भरा हुआ था। हमने बगल के वार्ड में बच्चों को शिफ्ट किया। स्थिति बहुत ही भयावह थी। इस हादसे में चार बच्चों की मृत्यु दुखद है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने इस पर रिपोर्ट मांगी है।
ACS करेंगे हादसे की जांच
शिवराज सिंह ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग की घटना दुखद है। बचाव कार्य तेजी से हुआ। घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं। जांच एसीएस लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान करेंगे।
बच्चों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया
जानकारी के मुताबिक, बचाव कार्य के दौरान 2-3 नर्स आग से झुलस गईं। एंबुलेंस की मदद से बच्चों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जा रहा है। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रॉयल मार्केट से हमीदिया (Hamidia Hospital) तक के रास्ते को डायवर्ट किया, ताकि एंबुलेंस को कमला नेहरू से अन्य अस्पतालों की तरफ जाने में देरी ना हो। डीआईजी इरशाद वली भी पहुंचे। हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।