New Update
/sootr/media/post_banners/94a41b59094911b6f66ce221fcda568655f335c45374cc7387ef6166f4a509e9.jpg)
सागर. यहां के तिलक गंज स्थित लच्छू चौराहे के पास एक तेल के गोदाम में 16 मार्च को दोपहर के वक्त अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही नगर निगम की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। लेकिन गोदाम में तेल का स्टॉक अधिक होने की वजह से आग बुझाने के काम में काफी मशक्कत हो रही है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आ रहा है।
Advertisment
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us