दमोह में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन में लगी आग, सभी बच्चे सही सलामत

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
दमोह में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन में लगी आग, सभी बच्चे सही सलामत

Damoh. स्कूल बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार जहां कई प्रकार के नियम बनाते हुए कार्यवाई कर रही है तो वही दमोह जिले के हटा में लापरवाही का मामला भी सामने आया है।  जहां निजी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक स्कूली वैन में सुबह के समय आग लग गई।  तत्काल सभी बच्चों को वैन से बाहर निकाल लिया गया जिससे कोई  भी बच्चा आग की चपेट में नही आ सका।  स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया अब अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं। 




 यह हादसा हटा के चंडीजी मंदिर के पीछे वन विभाग कार्यालय के सामने हुआ जब स्कूली वैन में चलते - चलते अचानक आग लग गई। घटना के समय वैन में 12 बच्चे सवार थे।  यदि समय रहते स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को बाहर नहीं निकाला होता तो गंभीर स्थिति बन सकती थी।



thesootr



 प्रत्यक्षदर्शी पप्पू खटीक , अजय राय ने बताया कि बच्चों को आनन फानन में वैन से उतारा और एक हार्डवेयर की दुकान पर सुरक्षित बैठाया। सभी स्कूली बच्चे हटा के बचपन प्ले स्कूल के बताए जा रहे हैं।



बच्चों को घर छोड़ने जा रही बिना नंबर की स्कूली वैन किसकी है , स्कूल में रजिस्टर्ड है , इसकी जानकारी देने से निजी स्कूल संचालक बचते नजर आ रहे हैं । जबकि बच्चों को लाने,  ले जाने की अनुमति देने से पहले स्कूल प्रबंधन को वाहन की कंडीशन देखनी थी । फिलहाल घटना के बारे में कोई भी कुछ भी बोलने तैयार नहीं है।



 बच्चों को स्कूल प्रबंधन द्वारा दूसरा वाहन भेजकर उनके घर भेजा गया। बताया जा रहा है की वेन  में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा था।  इस संबंध में हटा बीआरसी टी आर कारपेंटर का कहना है मामले की जांच की जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जायेगी।


दमोह में बड़ा हादसा टला सभी बच्चे सही सलामत वैन में सवार थे स्कूली बच्चे दमोह में वैन में लगी आग a major accident was averted in Damoh all the children were safe school children were in the van Van fire broke out in Damoh दमोह न्यूज़ Damoh News
Advertisment