INDORE : नगर निगम ने आवासीय जमीन पर बने 40 अस्पतालों को फायर NOC देने से किया इनकार, CMHO बोले-हमारा काम सिर्फ रजिस्ट्रेशन करना

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE : नगर निगम ने आवासीय जमीन पर बने 40 अस्पतालों को फायर NOC देने से किया इनकार, CMHO बोले-हमारा काम सिर्फ रजिस्ट्रेशन करना

संजय गुप्ता/योगेश राठौर, INDORE. सरकारी दफ्तर और उनके अधिकारी, एक-दूसरे पर जिम्मेदारी ढोलने में कतई पीछे नहीं रहते हैं, भले ही मामला आमजन की जिंदगी का ही क्यों ना हो। जबलपुर अस्पताल के अग्निकांड में 8 लोगों की जान जाने के बाद भी इंदौर के 40 अस्पतालों की फायर एनओसी को लेकर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग एक-दूसरे पर जिमेदारी ढोल रहे हैं।



नगर निगम ने अस्पतालों को NOC देने से किया इनकार



नगर निगम ने आवासीय भूखंड पर बने इन अस्पतालों को लेकर सीएमएचओ को पत्र लिखकर एनओसी देने से ये कहते हुए साफ इनकार कर दिया कि ये भवन मंजूरी के खिलाफ भूखंड का उपयोग हो रहा और साथ ही इन पर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए कहा। मूल बात तो ये है कि जब आवासीय भूखंड पर अस्पताल खुले हैं तो गलत निर्माण पर तो पहले निगम को ही कार्रवाई करना चाहिए और फिर स्वास्थ्य विभाग की बात करें तो उन्हें इन अस्पतालों की फायर एनओसी नहीं होने के चलते पंजीयन रद्द करना चाहिए, लेकिन दोनों ही एक-दूसरे पर जिम्मेदारी ढोल रहे हैं।



क्या कह रहे हैं निगम अधिकारी



एडिशनल कमिश्नर व फायर एनओसी प्रभारी संदीप सोनी ने बताया कि 40 से ज्यादा अस्पतालों के फायर एनओसी आवेदन निरस्त किए गए हैं, इनकी भवन मंजूरी अस्पताल की नहीं होकर आवासीय थी। ऐसे में फायर एनओसी नहीं दे सकते हैं। इस आधार पर ही आवेदन निरस्त किए थे और सीएमएचओ को इसके लिए सूचित कर दिया था।



सीएमएचओ बोले जमीन कैसी, किसका बना ये देखना हमारा काम नहीं



सीएमएचओ बीएस सैत्या इस बारे में कहते हैं कि अस्पताल कहां पर हैं, जमीन निजी या कुछ और है ये सब तो नगर निगम का काम है। हम जमीन के बारे मे कुछ नहीं कर सकते हैं, क्योंकि वो हमारे क्षेत्र से बाहर है। हमारा काम सिर्फ रजिस्ट्रेशन करना, जमीन किसकी है और कहां पर बना है ये निगम को देखना है। अब अस्पताल तो होते ही शहर के बीच में हैं।



आवासीय भूखंड पर बने 40 अस्पताल




  • सुयोग अस्पताल


  • सर्वम अस्पताल

  • निर्वाणा सुपर स्पेशयलिटी

  • सिद्दार्थ अस्पताल

  • यूनिक अस्पताल

  • फोनिक्स अस्पताल

  • किब्स अस्पताल

  • इंदौर इंडिया आई केयर एंड केयर वूमेन सेंटर

  • जियो अस्पताल

  • आरोग्यम अस्पताल

  • मेडिस्टा अस्पताल (आयुस्मान वेल केयर प्रालि की यूनिट)

  • डॉ. प्रवीण सलूजा आई केयर सेंटर

  • आनंद केयर अस्पताल

  • श्री हैल्थकेयर प्रालि (एसआरजे सीबीसीसी केंसर अस्पताल)

  • मयूरी जाट (चिरायु अस्पताल)

  • प्राइम केयर अस्पताल

  • इंदौर आई अस्पताल

  • वर्मा यूनियन अस्पताल

  • डॉ. जितेंद्र भाना मेट्रो पीडियाट्रिक एंड मल्टीस्पेशलिएटी

  • साईं अस्पताल

  • डीएनएस अस्पताल

  • सहज अस्पताल

  • मुकेश गोयल-गोयल अस्पताल

  • शुभम अस्पताल

  • सेवाकुंज अस्पताल

  • गुर्जर अस्पताल

  • आनंद केयर अस्पताल

  • डॉ. विजय अग्रवाल

  • चरक अस्पताल प्रालि

  • ट्रू केयर अस्पताल

  • अर्शदीप अस्पताल

  • स्टे गो अस्पताल

  • नक्षत्र हार्ट एंड मल्टीस्पेशयलिटी

  • प्राइम केयर अस्पताल

  • सौभाग्य अस्पताल

  • आयुष्मान वेल केयर

  • रोश्नी आई क्लीनिक एंड सर्जरी सेंटर

     


  • MP News मध्यप्रदेश Indore News MP इंदौर Indore Municipal Corporation Health Department स्वास्थ्य विभाग मध्यप्रदेश की खबरें fire noc फायर एनओसी 40 hospitals noc stuck नगर निगम का इनकार आवासीय भूखंड काम टाल रहे अधिकारी