New Update
/sootr/media/post_banners/afc2037996167dea4b4e6206b9b09fc5f795c496625c3450b7cea59e47396c97.jpg)
Indore. इंदौर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के व्यस्तम इलाके पत्थर गौदाम (कालाली के पास) में 13 अप्रैल को पुलिस और गुंडों के बीच फायरिंग हो गई। इसमें दो गुंडे घायल हो गए। दोनों को हॉस्पिटल भेजा गया है। इनसे एक पिस्टल बरामद हुई है। अभी यह खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों तरफ से कितनी गोलियां चलीं।