JABALPUR:नरसिंहपुर में बीजेपी नेता पर फायरिंग, पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते हुआ हमला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:नरसिंहपुर में बीजेपी नेता पर फायरिंग, पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते हुआ हमला

Narsinghpur. नरसिंहपुर के गोटेगांव थाना इलाके में एक ढाबे पर बीजेपी नेता अर्जुन पटेल पर जानलेवा हमले की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियों ने हमले के दौरान कई राउंड फायरिंग की और लोहे की रॉड से बीजेपी नेता पर हमला किया। घायल अर्जुन पटेल को गंभीर हालत में जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया। 





ढाबे पर मची अफरा-तफरी




गोटेगांव थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अर्जुन पटैल 35 वर्ष, रिमझा के निवासी है। जो रात में बाटी ढाबा में रुके थे, जहां मालीबाड़ा के तीन.चार आरोपियों ने एकराय होकर फायरिंग की साथ ही रॉड से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया।





रेत निकासी को लेकर भी थी रंजिश




बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पंचायत चुनाव और रेत निकासी की रंजिश थीपुलिस ने बताया कि अर्जुन पटैल से मालीबाड़ा के लोगों की रंजिश पुरानी है। रेत निकासी और हाल ही में हुए पंचायती चुनाव को लेकर भी दोनों पक्ष आमने सामने थे, जिनका मामूली विवाद भी हुआ था। लेकिन बाद में लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत करवा दिया था।


jabalpur refar कई राउंड फायरिंग firing अर्जुन पटेल पंचायत चुनाव की रंजिश BJP Leader बीजेपी नेता पर फायरिंग गोटेगांव थाना Narsinghpur News ATTEMPT TO MURDER GOTEGAON नरसिंहपुर Narsinghpur