GUNA. मध्यप्रदेश पर पंचायत चुनाव का रंग चढ़ा हुआ है। उम्मीदवार चुनाव जीतने के लिए तन-मन-धन से कार्य कर रहे हैं। चुनाव में बाहुबल का भी प्रयोग किया जाने लगा है। गुना जिला से भी ऐसी ही खबरें आ रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी के शस्त्र जमा करने के आदेश की लोगों द्वारा सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। दबंगों द्वारा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पर गोली चलाई जा रही हैं। ऐसे ही एक मामले में एक प्रत्याशी को गोली मारी गई, जिसे गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर किया गया है।
आरोपी बोला हमारे सामने चुनाव में खड़े होने की हिम्मत कैसे हुई और मार दी गोली
हरिसिंह मीना ने बताया कि वो अपने भाई और भतीजे की पुराने केस में जमानत कराने के लिए चाचौड़ा गया था। शाम 5 बजे वे जमानतदार रामहेत को उसके गांव सूतानदी छोड़कर वापस अपने गांव लौट रहे थे। रात के करीब साढ़े 8 बजे जब वे अपने गांव से पहले बने अंडरब्रिज से थोड़ा आगे बढ़े तो रोड पर ललित मीना और राजेश मीना हाथ में लाठी लिए खड़े दिखे। भगवान सिंह उर्फ कल्लू मीना हाथ में बंदूक लेकर खड़ा था। उसने कहा तेरी हमारे सामने चुनाव में खड़े होने की हिम्मत कैसे हुई और फिर फायरिंग कर दी। गोली हरिसिंह मीना के बाएं पैर में लगी। वे बाइक के साथ गिर गए और आरोपी वहां से भाग गए। महादेव घाट के पुजारी ने हरिसिंह मीना को अस्पताल भेजा और फिर कुंभराज के डॉक्टर ने उसे गुना रेफर कर दिया। इसके बाद उसे भोपाल रेफर किया।
गुना में लगी हुई है आचार संचिता
पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के चलते पूरे जिले में आचार संचिता लगी हुई है। धारा-144 के साथ शस्त्र थाने में जमा करने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बाद भी लोग हथियार लेकर घूम रहे हैं। खुलेआम बंदूक से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पर हमला किया गया।