करीला मेले में राई नृत्य के दौरान मंच पर फायरिंग,20 लाख लोगों के पहुंचने का दावा

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
करीला मेले में राई नृत्य के दौरान मंच पर फायरिंग,20 लाख लोगों के पहुंचने का दावा

आशीष मालवीय, अशोकनगर. रंगपंचमी पर अशोकनगर (Ashok nagar) में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। प्रशासन का दावा है कि करीला मेले (Karila mela) में करीब 20 लाख लोग शामिल हुए। ये मेला तीन दिनों तक चलेगा। इधर मेले में फायरिंग का वीडियो सामने आया है, जो पुलिस-प्रशासन पर सवाल खड़े करता है। राई नृत्य (Rai dance) के दौरान कुछ लोगों ने मंच पर फायरिंग की। स्टेज पर फायरिंग (Firing in karila) करने वाला व्यक्ति राधौगढ़ का बताया जा रहा है। दरअसल पुलिस ने मेले में शराब तक पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद भी लोगों ने अपना रसूख दिखाने के लिए फायरिंग की। बड़ा सवाल यही कोई घटना घटित हो जाती तो जिम्मेदार कौन होता?







— TheSootr (@TheSootr) March 23, 2022




जगह-जगह राई नृत्य का आयोजन: यहां परंपरा है कि मन्नत पूरी होने पर लोग बुंदेलखंड का राई नृत्य कराते हैं। करीला में श्रद्धालुओं ने करीब 10 हजार राई कराईं, इससे करीला में दुनिया का अनोखा रंगमंच सजा। यहां खुले आसमान के नीचे खेतों में रातभर राई नृत्य हुए। राई नृत्यों की वजह से पूरा करीला मेला रातभर नगडिय़ों की थाप और घुंघरुओं की आवाज से गूंजता रहा। राई देखने के लिए बड़ी संख्या लोग यहां पहुंचे। प्रशासन ने 20 लाख लोगों के शामिल होने के दावा किया है। हालांकि, भीड़ पिछले सालों की तुलना में कुछ कम रही। 






करीला की महिमा, दान पेटियों से UP चुनाव के 250 प्रत्याशियों के अर्जी पत्र मिले



अशोकनगर Karila fair करीला मेला firing dance मेला ashok nagar karila mela firing video rangpanchmi राई नृत्य