ग्वालियर में चुनाव के दौरान दर्ज केस में गवाही देने से रोकने वाले दो सगे भाइयों पर गोली चलाई, एक घायल

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ग्वालियर में चुनाव के दौरान दर्ज केस में गवाही देने से रोकने वाले दो सगे भाइयों पर गोली चलाई, एक घायल

GWALIOR. चुनाव के दौरान दर्ज हुए आपराधिक मामले में गवाही देने से रोकने के लिए दो सगे भाइयों पर विरोधियों ने फायरिंग की। इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी है। घटना बिजौली थाना इलाके के धनेली के समीप की है। यहां सुबह अपने गांव लौट रहे सरजीत राणा और महीदीप राणा पर कार और बाइक से आए बदमाशों ने जमकर फायरिंग की। इस गोलीबारी में एक गोली एक भाई को लगी, दूसरे ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। 





ये हुआ घटनाक्रम 





ग्वालियर जिले के बड़ागांव रोड  पर  बिजौली थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दो सगे भाइयों पर फायरिंग होने से सनसनी फैल गई। सरजीत राणा और महीदीप राणा बिजौली थाना क्षेत्र के धनेली गांव के निवासी हैं। इनका पूर्व से धीर सिंह,करण सिंह,रणबीर,अमन और उनके साथियों से विवाद चल रहा है। जिसमें सरजीत राणा की तरफ से मुरार पुलिस थाने में एफ आई आर भी दर्ज हो चुकी है । पुलिस के अनुसार विवाद की वजह चुनावी रंजिश और जमीन का विवाद बताया जा रहा है। इस मामले में फरियादी सरजीत राणा के मुताबिक वह पूर्व में दर्ज हमलावरों के खिलाफ मामले में गवाह था जबकि यह लोग उसे अदालत में गवाही देने से रोक रहे थे। इसी के चलते जब ये दोनों भाई कटिंग सेविंग करा कर अपनी बाइक से धनेली चौराहे से होकर विक्रांत कॉलेज के पास स्थित अपने घर जा रहे थे उसी समय वैगनआर और दो बाइक पर सवार होकर आए आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। एक गोली सरजीत राणा के पैर में लगी है। जबकि उसका भाई खेत में जाकर किसी तरह अपने आप को बचा सका ।सरजीत के घायल होने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले।





हमलावर का पता नहीं





दोनों भाई किसी तरह  बिजौली पुलिस थाने पहुंचे और अपने साथ हुई वारदात के बारे में बताया। पुलिस ने फरियादी सरजीत और उसके भाई का मेडिकल कराया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेकिन गिरफ्तारी किसी भी हमलावर की नहीं हुई है। एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपियों की तलाश  की जा रही है।  इनके लिए आसपास के जिलों में भी पुलिस पार्टियां भेजी गयीं है 



चुनावी रंजिश Electoral rivalry Gwalior firing Bijauli firing on Sej brothers ग्वालियर फायरिंग बिजौली सेज भाइयों पर फायरिंग