GWALIOR. पहला अंतरराष्ट्रीय साहित्य उत्सव 27 से 30 अगस्त के बीच ग्वालियर में आयोजित होगा। इसमें देश और दुनियां की साहित्य और संस्कृति से जुड़ी अनेक बड़ी हस्तियां भाग लेने ग्वालियर पहुंचेंगी। यह आयोजन उदभव संस्था द्वारा अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य किया जा रहा है।
उदभव के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे ने बताया कि यह आयोजन भारतीय यात्रा एवं पर्यटन संस्थान IITTM के परिसर में होगा। उन्होंने कहाकि इसका मकसद अंचल के साहित्यकारों को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहाकि इस चार दिवसीय आयोजन में अंचल के साहित्यकारों का राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय साहित्यकारों के साथ साक्षात्कार होगा । इस आयोजन में प्रख्यात फिल्म लेखक, निदेषक पीयूष मिश्रा, फिल्म एवं नाटक लेखक अभिराम भड़कमकर, पद्मश्री डॉ. विद्याबिन्दु सिंह, डॉ. परीन सोमानी (इंग्लैण्ड), पुरू लामसल (काठमाण्डु) डॉ.सच्चिदानन्द जोशी, डॉ. क्षमा कौल, डॉ. नीरजा माधव, डॉ. अजय कुमार के.सी., उदय माहुरकर, प्रो. कलाधर आर्य, डॉ. वासुदेवन शेष, विजय तिवारी, डॉ. संजय द्विवेदी, राजीव वर्मा, डॉ. विकास दवे, प्रो. टी. कट्टीमनी, सुरेश नीरव, डॉ. बृजकिशोर कुठियाला, डॉ. नुसरत मेंहदी, डॉ. इन्दु शेखर तत्पुरूष, मनोज श्रीवास्तव, डॉ. के.जी. सुरेष, डॉ. नन्द किशोर पाण्डेय, रमेश पतंगे, डॉ. अनिल शर्मा जोशी, प्रो. सुबदनी देवी, डॉ. विजय गोपाल, डॉ. धीरेन्द्र चन्द्र शर्मा, डॉ. सोनम वांगचुक, प्रो. गोविन्द शर्मा जैसे देश के मूर्धन्य साहित्यकार विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्रों में अपने विचार रखेंगे ।
GWALIOR : ग्वालियर में 27 अगस्त से होगा पहले इंटरनेशनल साहित्य उत्सव का आयोजन
New Update