KHARGONE: नर्मदा किनारे मर रहीं मछलियां, बदबू से नागरिकों का जीना दूभर

author-image
Fareed Shekh
एडिट
New Update
KHARGONE: नर्मदा किनारे मर रहीं मछलियां, बदबू से नागरिकों का जीना दूभर

Khargone. खरगोन जिले (Khargone) के नर्मदा तटीय गांवों (Narmada Coastal Villages)नावड़ाटोड़ी में नर्मदा किनारे बड़ी संख्या में मछलियां (fishes) मर रही है,जो किनारे पर बदबू फैला रही हैं। इसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन(local administration) को दी थी। इसको बावजूद भी अब तक न कोई प्रशासन मौके पर पहुंचा है,न ही कोई दल। इस वजह से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है।



दूषित पानी की वजह से मर रही मछलियां



खरगोन जिले में हुई बारिश के बाद सहायक नदियों से बारिश का पानी नर्मदा में मिल रहा है। बताया जा रहा है कि ऊपरी हिस्सों से आए बारिश के पानी के साथ बड़ी मात्रा में मिट्टी बह कर आने या फिर सीवरेज की गंदगी के साथ खेतों,फैक्ट्रियों (factories) के रासायनिक पदार्थो के अत्यधिक मात्रा में आने से हुए दूषित पानी की वजह से ये मछलियां मर रही है। लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी। प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा। हालांकि प्रशासन जांच की बात कह रहा है। 



क्षत्रिय राजपूत महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने दी चेतावनी



वहीं क्षत्रिय राजपूत महासभा (Kshatriya Rajput Mahasabha) के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह तंवर (State President Prahlad Singh Tanwar) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 8 दिन के अंदर इस अमानवीय घटना की वजह का खुलासा प्रशासन ने नहीं किया तो वो ग्रामीणो के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे। बता दें जहां बड़ी संख्या में मछलियों की मौत हुई है, उसी जगह से कसरावद नगर(Kasrawad Nagar) सहित आधा दर्जन गांव में फिल्टर प्लांट के जरिए पेयजल के लिए पानी पहुंचता है। ऐसे में एक बड़ी आबादी के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच सकता है।


Khargone Narmada Coastal Villages fishes local administration Kshatriya Rajput Mahasabha State President Prahlad Singh Tanwar factories Kasrawad Nagar खरगोन जिले नर्मदा तटीय गांव नावड़ाटोड़ी नर्मदा किनारे मछलियां स्थानीय प्रशासन फैक्ट्रियों क्षत्रिय राजपूत महासभा प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद सिंह तंवर कसरावद नगर