MP में गणतंत्र दिवस: CM इंदौर में करेंगे ध्वजारोहण, जानें कौन कहां फहराएगा झंडा

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
MP में गणतंत्र दिवस: CM इंदौर में करेंगे ध्वजारोहण, जानें कौन कहां फहराएगा झंडा

भोपाल. मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic day) का कार्यक्रम तैयार हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 23 जनवरी को इसका एक आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे। राजधानी भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल तिरंगा (flag hoisting) फहराएगे। वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam mishra) छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा में झंडा फहराएगे। विभागीय आदेश में सभी मंत्री, राज्यमंत्रियों के अलग-अलग जिलों के समारोह का कार्यक्रम जारी किया गया है। 





10th तक के स्टूडेंट शामिल नहीं होंगे: गणतंत्र दिवस की परेड (republic day parade) में पहली से लेकर 10वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल नहीं होंगे। लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के मुताबिक, गणतंत्र दिवस का गरिमामय समारोह सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं में मनाया जाना है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल (Private school) में बच्चों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया जाना है। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय झंडा संहिता (national flag code) के अनुसार ही ससम्मान ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कराया जाए। 





NSS और स्काउट भाग नहीं लेंगे: जिला मुख्यालय में सिर्फ परेड का आयोजन होगा। कोरोना के मद्देनजर NSS और स्काउट गाइड, शौर्यादल आदि इसमें भाग नहीं लेंगे। वहीं, नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका में अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। प्रत्येक स्तर पर अधिकारियों को जवाबदेही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। 





मंत्री-राज्य मंत्री यहां फहराएंगे ध्वज







  • गोपाल भार्गव -- जबलपुर



  • तुलसीराम सिलावट -- ग्वालियर


  • विजय शाह -- नरसिंहपुर


  • जगदीश देवड़ा -- उज्जैन


  • बिसाहूलाल सिंह -- मंडला


  • यशोधरा राजे सिंधिया -- देवास


  • मीना सिंह मांडवे -- अनूपपुर


  • कमल पटेल -- खरगोन


  • गोविंद सिंह राजपूत -- भिंड


  • बृजेन्द्र प्रताप सिंह -- नर्मदापुरम (होशंगाबाद)


  • विश्वास सारंग -- टीकमगढ़


  • डा. प्रभुराम चौधरी -- सीहोर


  • डा. महेन्द्र सिंह सिसोदिया -- शिवपुरी


  • प्रद्युम्न सिंह तोमर -- गुना


  • प्रेमसिंह पटेल -- बुरहानपुर


  • ओमप्रकाश सकलेचा -- सिवनी


  • उषा ठाकुर -- खंडवा


  • अरविंद भदौरिया -- सागर


  • डा. मोहन यादव -- राजगढ़


  • हरदीप सिंह डंग -- बड़वानी


  • राजवर्धन सिंह दत्तीगांव -- मंदसौर


  • भारत सिंह कुशवाह -- श्योपुर


  • इंदर सिंह परमार -- बैतूल


  • राम खेलावन पटेल -- शहडोल


  • रामकिशोर कांवरे -- पन्ना


  • बृजेन्द्र सिंह यादव -- शाजापुर


  • सुरेश धाकड़ -- दतिया


  • ओपीएस भदौरिया -- रतलाम



     








  • गणतंत्र दिवस की परेड का कार्यक्रम जारी।



    गणतंत्र दिवस की परेड का कार्यक्रम जारी।





    सीएम शिवराज गणतंत्र दिवस flag hoisting NSS reupublic day republic day parade mp republic day parade cm shivraj flag hoisting national flag code school flag hoisting 26 january parade 26 जनवरी की परेड ध्वजारोहण का कार्यक्रम