भोपाल. मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic day) का कार्यक्रम तैयार हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 23 जनवरी को इसका एक आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj) इंदौर में ध्वजारोहण करेंगे। राजधानी भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल तिरंगा (flag hoisting) फहराएगे। वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narrottam mishra) छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम रीवा में झंडा फहराएगे। विभागीय आदेश में सभी मंत्री, राज्यमंत्रियों के अलग-अलग जिलों के समारोह का कार्यक्रम जारी किया गया है।
10th तक के स्टूडेंट शामिल नहीं होंगे: गणतंत्र दिवस की परेड (republic day parade) में पहली से लेकर 10वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल नहीं होंगे। लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश के मुताबिक, गणतंत्र दिवस का गरिमामय समारोह सभी सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं में मनाया जाना है। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल (Private school) में बच्चों को ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं किया जाना है। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रीय झंडा संहिता (national flag code) के अनुसार ही ससम्मान ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कराया जाए।
NSS और स्काउट भाग नहीं लेंगे: जिला मुख्यालय में सिर्फ परेड का आयोजन होगा। कोरोना के मद्देनजर NSS और स्काउट गाइड, शौर्यादल आदि इसमें भाग नहीं लेंगे। वहीं, नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका में अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। प्रत्येक स्तर पर अधिकारियों को जवाबदेही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
मंत्री-राज्य मंत्री यहां फहराएंगे ध्वज
- गोपाल भार्गव -- जबलपुर